watch-tv

जगराओं में कबड्डी प्लेयर की हार्ट अटैक आने से हुई मौत, खेल के साथ साथ कर रहा था प्राइवेट जॉब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 2 जून। जगराओं के गांव हथूर में एक कबड्डी खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार वाले उसे उठाने चले गए। इस दौरान वह बेसुध मिला। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान गांव हथूर के निर्भय हथूवाला के रुप में हुई है। 2007 से 2010 तक निर्भय ग्रामीण कबड्डी खेलों में मशहूर हुआ था। पिता की मौत के बाद घर की सारी जिम्मेदारी निर्भय पर थी। निर्भय के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि मृतक के 2 और भाई हैं, जो भी कबड्डी खिलाड़ी हैं। बहादुर रेडर नानक और एकम का बड़ा भाई था। एकम पंजाब पुलिस में तैनात है और नानक एक स्कूल में डीपी के पद पर कार्यरत है। निर्भय सिंह अभी अविवाहित था। डेढ़ दशक पहले मालवा क्षेत्र के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे। तीनों भाई विरोधी टीमों को हराकर ही लौटते थे। निर्भय सिंह कबड्डी खिलाड़ी होने के साथ-साथ प्राइवेट जाब करता था।

Leave a Comment