जस्टिस शील नागू बने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रिपोर्टर लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 04 जुलाई : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज शील नागू को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस किया नियुक्ति करने के आदेश जारी कर दिए है।

जस्टिस नागू का जन्म एक जनवरी 1965 को हुआ है। वकील के रूप में उनका 5 अक्टूबर 1987 को पंजीकरण हुआ था। उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक कानून का अभ्यास किया। उन्हें 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 23 मई 2013 को वे स्थायी न्यायाधीश बन गए। वह हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश रहे हैं।

हलांकि जस्टिस रवि शंकर की झा की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस रीतू बाहरी को कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश बनाया गया था। उनकी प्रमोशन के बाद मुख्य न्यायधीश का पद फिर से खाली हो गया था। इसके बाद वरिष्ठतम जज जस्टिस जीएस संधावालिया को कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश का पद दिया गया था।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद