डेराबस्सी 17 Aug : सब डिवीजनल तहसील परिसर में चल रही प्रोविजनल न्यायिक अदालतों के प्रशासनिक जज सेशन डिवीजन एसएएस नगर के न्यायाधीश अनिल क्षेत्रपाल ने अचानक दौरा किया और अदालतों के काम की समीक्षा की। जस्टिस क्षेत्रपाल ने जवाहरपुर में ज्युडिशियल कॉम्पलेक्स के लिए तय की गई भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बार एसोसिएशन डेराबस्सी के सदस्यों ने उन्हें पेश आ रही मुश्किलों व अपनी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी दिया।
बार एसोसिएशन के प्रधान हर्ष जोशी ने उनका स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को डेराबस्सी की अदालत में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव जवाहरपुर में नए न्यायिक परिसर की स्थापना की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, स्थायी पारिवारिक अदालतें स्थापित की जाएं तथा कोई एक दिन निश्चित करके अदालत न लगाई जाए। डेराबस्सी में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की स्थायी बेंच स्थापित की जानी चाहिए क्योंकि उपमंडल डेराबस्सी में केसों की संख्या अधिक है, जिसके कारण वकीलों को मोहाली सेशन कोर्ट में असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं। डेराबस्सी में कोर्ट फीस काउंटर और ई-स्टांप काउंटर भी स्थापित किया जाना चाहिए। इसके अलावा वकीलों के लिए शौचालय और नए वकीलों के लिए चैंबर की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर के बाहर लंबे समय तक लगने वाले जाम व सुरक्षा की स्थाई व्यवस्था होनी चाहिए। जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने बार सदस्यों को उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासचिव राम धीमान, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, एडवोकेट प्रदीप राणा, एडवोकेट सुमित गुप्ता, एडवोकेट गुरप्रीत सिंह भट्टी, एडवोकेट नितिन कौंसल, एडवोकेट मनीष प्रताप राणा, एडवोकेट विक्रांत पवार, एडवोकेट गुरजंट चौहान और कई अन्य बार सदस्य मौजूद रहे।
जस्टिस क्षेत्रपाल का डेराबस्सी दौरा, बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सौंपा मांग पत्र
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं