watch-tv

पावरकॉम की ओ.टी.एस. स्कीम सिर्फ दिखाओ, नहीं मिलेगा फायदा – ठुकराल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 सितंबर। पावरकॉम की और से ओटीएस स्कीम की तहत नोटीफिकेशन जारी की गई है। इस संबंध में स्माल स्केल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ठुकराल ने कहा कि यह योजना केवल दिखावा है और इसका लोग लाभ नहीं ले सकेगें। ठुकराल ने कहा कि विभाग की और से ऐसी शर्तें लगाई गई है, जिससे राशि कम नहीं होगी। ठुकराल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सहमति होने पर पहले पांच हजार रुपये जमा कराने होंगे, अगर पूरी रकम न जमा हुई तो उक्त पांच हजार रुपए भी वापिश नहीं होंगे। इसी के साथ समझौता राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा। जसविंदर ठुकराल ने कहा कि समझौते की रकम पर सिर्फ चार किश्तें ही हो सकेगी। वहीं पहले से काटे गए कनेक्शन का निर्धारित शुल्क भी देना होगा। वहीं अगर उपभोक्ता इसकी किश्तें करते हैं, तो उस पर भी ब्याज देना होगा। ठुकराल ने कहा कि बिजली अनधिकृत उपयोग पर जुर्माने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिना शर्तों के अगर ओटीएस स्कीम लागू की जाए, तो ही उसका लाभ मिल सकेगा।

Leave a Comment