डेढ़ साल में नगर कौंसिल ने किसी भी होटल, हॉस्पिटल, बैंक्विट हॉल आदि पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
जीरकपुर 14 April । पूरे जीरकपुर शहर में 400 के करीब होटल है जिनमें से भारी मात्रा में सॉलिड वेस्ट निकलता है, उसे कहां और कैसे निपटान किया जाता है इसका किसी भी अधिकारी को कुछ नहीं पता है। करीब डेढ़ साल पहले नगर परिषद जीरकपुर द्वारा जीरकपुर के होटल, लॉज, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब और बैंक्वेट हॉल का डाटा इकट्ठा करने की बातें की जा रही थी। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी जांच करने की बात भी कही थी और कहा था कि जो भी इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर आपके भी अपार्टमेंट से भी हर दिन 50 किलो या उससे अधिक कचरा निकलता है तो अलर्ट हो जाएं। ऐसी स्थिति में अपार्टमेंट के कैंपस में भी गीले कचरे के डिस्पोजल के लिए कास्टिंग मशीन इंस्टाल कराना होगी। इतना ही नहीं मशीन नहीं लगाने की स्थिति में मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं कचरा सड़क पर फेंकने पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट-2016 के तहत उनपर कार्रवाई की जाएगी। संस्थानों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कंपोस्टिंग, बायोगैस इत्यादि शुरू करने का आदेश दिया गया था लेकिन कई प्रतिष्ठान संचालक ऐसे है जिन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
बॉक्स:::
क्या है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ::::
ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम या उससे अधिक कचरा उत्पन्न करने वालों को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में शामिल किया गया है। इनमें होटल, बैंक्वेट हॉल, ग्रुप हाऊसिंग सोसायटियां व प्लॉटिड कॉलोनियां शामिल हैं। नियमों के तहत इन्हें अपने यहां से उत्पन्न होने वाले कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करके गीले कचरे से खाद बनाने तथा रिसाईकलेबल कचरा अधिकृत रिसाइकलर को देना अनिवार्य है।
बॉक्स:::
डेढ़ साल पहले क्या कहा था सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने :::
करीब डेढ़ साल पहले उसे समय के नगर कौंसिल जीरकपुर के सेनेटरी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने कहा था कि ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों की जांच की जा रही है तथा नियमों की अवहेलना पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही नियमों के तहत अन्य कार्रवाई की जाएगी। शहर के होटल, लॉज, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब और बैंक्वेट हॉल का डाटा जुटाया जा रहा है।डाटा के आधार पर देखा जाएगा कि किस जगह से ज्यादा कूड़ा निकलता है उसके बाद उक्त संस्थान को अपने स्तर पर कूड़े के निपटारे के लिए कहा जाएगा। अगर फिर भी कोई होटल, लॉज, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब और बैंक्वेट हॉल संचालक नियमों की अनदेखी करता है तो कार्यवाही की जाएगी।
बॉक्स::::
क्या कहना है मौजूदा सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल का::::
शहर में मौजूद होटल बैंक्विट हॉल हॉस्पिटल तथा अन्य संस्थाओं के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी पूछे जाने पर नगर कौंसिल जीरकपुर के सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल ने कहा कि इस संबंधी हमारे पास कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है। हमारे पास इसका भी डाटा नहीं है कि पिछले समय में सॉलिड वेस्ट को मैनेज न करने वाले कितने लोगों के चालान हुए हैं और यह चलान हुए भी है या नहीं इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।