नेशनल मुकाबले के लिए सलैक्ट, 16 मार्च को गोवा में होगा, बचपन से खेल रहे बैडमिंटन
लुधियाना 10 फरवरी। वाकई शौक की कोई उम्र नहीं होती, बस जुनून की जरुरत होती है। महानगर के नामी सीएम संजीव वोहरा इसकी नायाब मिसाल हैं। अब 55 साल की उम्र में उन्होंने महानगर के गुरु नानक स्टेडियम के शास्त्री हॉल में हुए स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरी पोजीशन हासिल कर शहर का नाम रौशन किया है।
बकौल वोहरा, अब वह गोवा में 16 मार्च को होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुन लिए गए हैं। वह बताते हैं कि जब शहर के सैक्रेड हार्ट स्कूल सराभा नगर में वह पढ़ रहे थे, तब महज दस साल की उम्र से वह बैडमिंटन गेम के मुकाबलों में हिस्सा लेने लगे थे। शहर के सरकारी कॉलेज फॉर ब्वायज में बी-कॉम करने के दौरान भी इस खेल के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ।
फिर वोहरा सीए करने लगे और साथ में एम कॉम भी करते रहे। इसके बावजूद पढ़ाई के बड़े दबाव के बावजूद उन्होंने अपने खेलने के शौक को नहीं मरने दिया। नतीजतन आज नामचीन चार्टेड एकाउंटेंट होने के नाते काम के भारी बोझ के बावजूद वह लगातार 45 साल से इस खेल में अपना खास मुकाम बनाए हुए हैं। वह युवा पीढ़ी को यही संदेश देते हैं कि पढ़ाई के दौरान करियर को लेकर तमाम चुनौतियों के बीच मानसिक तनाव से मुक्ति पाने का सबसे बेहतर रास्ता खेल ही हैं। कुछ वक्त अपने पसंदीदा खेल के लिए निकालें। खासतौर पर लुधियाना के युवाओं के लिए बेहतरीन कोच और शानदार बुनियादी ढांचा इस बैडमिंटन के लिए मौजूद है। इतना जरुर है कि मौजूदा दौर में कंप्टीशन बढ़ चुका है। लिहाजा इस खेल में भी समर्पण, मेहनत और लगातार प्रेक्टिस की जरुरत है, कामयाबी आपके कदम जरुर चूमेगी।
———–