watch-tv

जूनियर नेशनल कबड्डी : हरियाणा की पुरुष टीम ने उत्तराखंड को हरा जीता गोल्ड जीता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नेशनल मुकाबले में भी हरियाणा की महिला टीम ने जीत लिया सिल्वर

चंडीगढ़ 12 जनवरी। खेलों के मामले में नाम रोशन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों ने कबड्‌डी में भी अपनी धाक जमाई है। उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम चमका दिया।

जानकारी के मुताबिक चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पंवार ने बताया कि पुरुष वर्ग में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को 51-21 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया लेकिन 45-44 के अंतर से रजत पदक हासिल किया। पंवार ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जांघू, पुरुष व महिला टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई-नई नीतियां बनाई गई है, जिससे देश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ है। उसी के बलबूते पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एक नई पहचान बनी है। इसके लिए प्रदेश में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी खोली गई है। जहां युवाओं को उनके इच्छा अनुसार खेलों में पारंगत बनाया जा रहा है।

———–

Leave a Comment