जीरकपुर,,,, 16 सितम्बर –
ढकोली स्थित गुरद्वारा साहिब के पास रविवार को एक जुगाड़ू रेहड़ी का पिछला पहिया अचानक टूट गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि उस वक्त पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेहड़ी पर रेत का अत्यधिक भार लदा हुआ था और चालक उसे तेज रफ्तार में चला रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और रेहड़ी एक ओर झुक गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बिना नंबर प्लेट और बिना फिटनेस जांच वाली जुगाड़ रेहड़ियां आमतौर पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। ये न तो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करती हैं और न ही इन पर प्रशासन का कोई नियंत्रण दिखाई देता है।
निवासियों ने बताया कि अक्सर ये रेहड़ियां ओवरलोड होकर सड़कों पर धीमी रफ्तार से चलती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और हादसों का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसी रेहड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।