गुरुग्राम में जज के गनमैन की गोली लगने से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मृतक पुलिस मुलाजिम के सिर पर निशान मिला, पुलिस बोली, गन साफ करते वक्त चली

हरियाणा, 7 अगस्त। गुरुग्राम में जज के गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के सिर में गोली का निशान मिला है। परिजन उसे गंभीर हालत में मानेसर के फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक सर्विस रिवॉल्वर साफ करते वक्त गोली लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय शक्ति सिंह के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम के गांव लांगड़ा के रहने वाले थे और नूंह जिले में जज के गनमैन थे। उन्होंने गांव लांगड़ा में खेतों के बीच फार्म हाउस बना रखा था, जो घर से थोड़ी दूरी पर है। सूत्रों के अनुसार बुधवार रात को शक्ति सिंह फार्म हाउस में अकेले थे। परिजनों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे भागकर वहां पहुंचे। वह उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना बिलासपुर की पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लिया। सूत्रों के मुताबिक शक्ति सिंह कुछ दिनों से व्यक्तिगत तनाव में थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

———–

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह