किसान नेता टिकैती ने दी नसीहत, चौटाला को यही सच्ची श्रद्धांजलि, परिवार एकजुट हो
सिरसा 31 दिसंबर। यहां तेजाखेड़ा गांव स्थित चौधरी साहब राम स्टेडियम में मंगलवार को चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम दिग्गज नेता पहुंचे।
वहीं, सोमवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, लुधियाना डेरा के नामधारी सतगुरु उदय सिंह और प्रोफेसर सम्पत सिंह भी पहुंचे थे। चौटाला में शोक सभा में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाते हुए एक युवाओं को पुलिस ने काबू किया। कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पहुंचे हैं। आसपास के गावों से बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में पहुंचे। महिलाए, बच्चे और बुजुर्ग पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दे रहे थे। चौटाला गांव में आज किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला, सभी सपरिवार स्टेडियम पहुंचे।
दिल्ली, पंजाब और राजस्थान से भी नेताओं का आना जारी रहा। बड़ी संख्या में दोनों राज्यों से लोग श्रद्धांजलि देने के लिये आए। तमाम जिलों से आए लोगों ने अपने नेता को याद करते हुए कहा कि ओम प्रकाश चौटाला जैसा नेता नहीं होगा, वह किसान हितेषी थे। किसानों का हमेशा भला सोचते थे। श्रद्धांजलि सभा के लिए इस स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल लगा करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीं, इनेलो नेता अभय चौटाला ने सुरक्षा के चलते स्टेडियम में टैंट का जायजा लिया। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत अजय-अभय चौटाला के साथ बैठे नजर आए।
किसान नेता राकेश टिकैत ने चौटाला परिवार की एकजुटता और स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला की विचारधारा को बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार से हमारी पांच पीढ़ियों का संबंध रहा है। देवीलाल से लेकर आज की पीढ़ी तक की राजनीति देखी है। चौटाला साहब की विचारधारा हमेशा जनसेवा और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी रही। उन्होंने परिवार में एकता पर जोर देते हुए कहा कि परिवार बंटेगा तो देश और प्रदेश को नुकसान होगा। हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि परिवार एकजुट रहे।
———-