रिपोर्टर लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ यूटर्न / 4 अगस्त / हरियाणा में एक महिला शिक्षा समेलन में शामिल कुमारी शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार महिला शिक्षा के बारे में पुरी तरह फेल है उन्होने कहा कि हर 20 किलो मीटर पर महिला कॉलेज खोलने का दावा करने वालों के दावे बिलकुल खोखले हैं !
कुमारी शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी महिला कॉलेज नहीं खोला जा सका, जहां लोगों ने ज्यादा आवाज उठाई है वहां पर 2 कमरों का कॉलेज खोल दिया गया ऐसे में कया पढ़ाई हो पाएगी!
उन्होने कहा कि रोहतक में प्रतिष्ठित मीडिया इकाई के पत्रकारों के साथ, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता ओर उनके पुत्र द्वारा की गई अभद्रता दुर्व्यवहार निंदनिय है अशोभनिया है!
उन्होने कहा कि भाजपा मीडिया को दबाकर रखना चाहती है! सच लिखने बालों की कलम रोक दी जाती है! चाहे संसद में पत्रकारों पर पाबंदी हो या फिर हरियाणा में पत्रकारों के साथ हुई यह घटना, इससे यह साबित होता है कि भाजपा राज में पत्रकार
असुरक्षित हैं!
कुमारी शैलजा ने कहा कि जिस प्रकार संसद में राहुल गांधी सत्य लिखने वाले पत्रकारों के साथ खड़े हैं इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी का हर सिपाही सत्य लिखने वाले पत्रकारों के साथ खड़ा है!