नए वेंचर के लिए दोनों कंपनियों को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया : उद्योग एवं पावर मंत्री अरोड़ा
लुधियाना, 29 अक्तूबर। हीरो मोटर्स लिमिटेड (एचएमएल) और जर्मनी की वर्मोगन्सवेरवाल्टुंग प्लेटनबर्ग जीएमबीएच एंड कंपनी केजी (एसटीपी ग्रुप) ने ज्वाइंट वेंचर के तहत मुंजाल एसटीपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नए विनिर्माण प्लांट की नींव रखी। बुधवार को यह समारोह लुधियाना चंडीगढ़ रोड पर साईकिल वैली में हीरो इंडस्ट्रियल पार्क में आयोजित किया गया । इस ज्वाइंट वेंचर के तहत वर्तमान समय तक आयत हो रहे हाईटैक एवं उच्च गुणवत्ता वाले फोर्ज्ड पावरट्रेन कंपोनेंट्स का निर्माण संभव होगा। इस अवसर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ,पदक की वाइस चेयरमैन सीमा बंसल, राल्सन रबड़ के संजीव पाहवा , सिंटेक्स टैक्सटाइल के वनीत सूद, हीरो के एसके राय, युवा डायरेक्टर अभिषेक मुंजाल, करनजीत सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित है।

एचएमएल और एसटीपी ग्रुप के बीच मार्च 2025 में हुए जॉइंट वेंचर समझौते के तहत ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए सटीक फोर्ज्ड कंपोनेंट्स का डिवैल्पमैंट , मैन्युफैक्चरिंग और मार्किटिंग की जाएगी । एसटीपी ग्रुप जर्मनी की अग्रणी फोर्जिंग कंपनी है, जिसके छह अत्याधुनिक विनिर्माण प्लांट हैं। वहीं,हीरो मोटर्स लिमिटेड पावरट्रेन सॉल्यूशंस और मेटैलिक्स क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है, जिसके अनुसंधान केंद्र भारत और यूके में स्थित हैं।
एचएमएल चेयरमैन पंकज मुंजाल ने कहा कि यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ विजन को नई दिशा देगी और भारत में एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेगी। कंपनी के सीईओ अमित गुप्ता ने बताया कि नया प्लांट अर्ध-स्वचालित फोर्जिंग लाइनों से युक्त होगा, जो लागत और गुणवत्ता—दोनों में दक्षता लाएगा। एसटीपी ग्रुप के चेयरमैन कॉर्नेल म्यूलर ने कहा कि यह सहयोग भारत-जर्मनी तकनीकी आदान-प्रदान और संचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा।
पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि निवेश-अनुकूल नीतियों के चलते पंजाब आज निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। पिछले तीन वर्षों में राज्य में ₹1.30 लाख करोड़ का निवेश आया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से पहले चरण में ₹260 करोड़ का निवेश और 400 रोजगार अवसर सृजित होंगे।
*बॉक्स:*
हीरो मोटर्स लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल किया है। पंकज मुंजाल के अनुसार, आईपीओ के बाद कंपनी दोगुनी गति से विकास करेगी।





