सोनीपत में JJP ने की जिला अध्यक्ष चुने जाने के लिए बैठक 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत में जे जे पी ने की जिला अध्यक्ष चुने जाने के लिए बैठक

जिला के दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में जननायक जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादयान ने शिरकत की। इस अवसर पर सह प्रभारी संजय दलाल और मीना मकलोड़ी भी मौजूद रहे।

 

बैठक में प्रभारी देवेंद्र कादयान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन के पुर्ननिर्माण पर विचार-विमर्श किया और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाकर जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी संगठन में मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2029 में प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार होगी।

Leave a Comment