भारत में जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने गूगल के साथ साझेदारी कर जियो ग्राहकों को ₹35,000 मूल्य का Gemini Pro सब्सक्रिप्शन फ्री में देने की घोषणा की है। यह ऑफर शुरूआत में 18 से 25 साल के यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा और धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ 18 महीनों तक मुफ्त उठा सकेंगे।
AI टूल्स, क्लाउड स्टोरेज और वीडियो मेकिंग की सुविधा
इस प्लान में गूगल के एडवांस्ड Gemini 2.5 Pro AI टूल्स, 2TB क्लाउड स्टोरेज, और Veo 3 वीडियो जनरेशन टूल शामिल हैं। यह फीचर्स छात्रों और युवाओं को असाइनमेंट, प्रोजेक्ट्स, और क्रिएटिव वर्क में मदद करेंगे। साथ ही, NotebookLM से यूजर्स टेक्स्टबुक्स को एनालाइज कर नोट्स और पॉडकास्ट तैयार कर सकते हैं, जबकि Gemini Live फीचर रियल-टाइम बातचीत और प्रेजेंटेशन प्रैक्टिस की सुविधा देता है।
योग्य यूजर्स MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक करके इस ऑफर को सक्रिय कर सकते हैं। यह योजना 30 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध है। ऑफर का लाभ वही यूजर्स उठा सकेंगे जो ₹349 या उससे अधिक के 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान का उपयोग कर रहे हैं।
दोनों कंपनियों का मकसद युवाओं में डिजिटल लर्निंग और AI उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि भारत के युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोड़कर उन्हें अधिक स्मार्ट और सक्षम बनाया जा सके।





