Listen to this article
25 सितम्बर— मोहाली में जिम मालिक पर गोली चलाने के बाद आरोपियों ने चंडीगढ़ (Chandigarh Hotel Firing) के गांव कजहेड़ी स्थित होटल दिलजोत रेजिडेंसी के बाहर पांच राउंड फायरिंग की जिससे दहशत फैल गई। गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन होटल के शीशे टूट गए। जिम मालिक को पैर में गोली मारने के बाद हमलावर सीधे होटल के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-36 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और ऑपरेशन सेल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और होटल परिसर की जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।