ताले बनाने के बहाने घर में की लाखों के गहनों की चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर में महिला के घर से नकली चाबी बनाने वालों ने उड़ाया कीमती सामान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जीरकपुर 01 Nov :  गुरदेव नगर इलाके में एक हैरान करने वाला चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो व्यक्ति ताले बनाने के बहाने एक महिला के घर में घुसे और मौका पाकर अलमारी का लॉकर तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात पिता-पुत्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिसकी एफआईआर 30 अक्तूबर 2025 को जीरकपुर थाने में एफआईआर नंबर 0520/2025 के रूप में दर्ज हुई।

क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता ज्योति बलिया पत्नी प्रदीप कुमार बलिया, निवासी वालिया कॉटेज, डी-3 दुर्गा अपार्टमेंट, गुरदेव नगर, जीरकपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा प्रथम बलिया एमबीए का छात्र है और उस दिन परीक्षा देने के लिए संगरूर गया हुआ था। घर पर वह अकेली थीं। इस दौरान एक व्यक्ति ताला बनाने के बहाने उनके घर आया और कहा कि उसे उनकी स्कूटी/बाइक की चाबी बनानी है।

ज्योति बलिया के अनुसार, उसने उनसे गोदरेज की अलमारी की चाबी यह कहकर मांगी कि बाइक की चाबी उसी पैटर्न से बनेगी। महिला ने भरोसे में आकर चाबी उसे दे दी। तभी वह व्यक्ति अपने पिता को बुलाने के बहाने गया और कुछ देर बाद उन्हें साथ लेकर वापस आया। दोनों पिता-पुत्र कमरे में अलमारी देखने के बहाने घुसे और महिला का ध्यान भटकाकर लॉकर की चाबी बदल दी।

कुछ दिन बाद खुला राज

महिला ने बताया कि कुछ दिनों तक उन्होंने अलमारी नहीं खोली, क्योंकि उसमें सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे। जब बेटा परीक्षा देकर लौटा और पूजा के लिए चांदी की माला निकालने के लिए अलमारी खोली, तो लॉकर में एक टूटी हुई चाबी फंसी मिली। जब उसे निकाला गया, तो पता चला कि अंदर रखा सारा कीमती सामान गायब है।

इसके बाद परिवार ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। महिला ने बताया कि दोनों व्यक्ति पगड़ी पहने हुए थे और अगर सामने आएं तो वह उन्हें पहचान सकती हैं।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई बलराज सिंह को केस की तफ्तीश सौंपी गई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली चाबी बनाने के बहाने घर में दाखिल हुए और योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के ताला बनाने वालों से पूछताछ की जा रही है।

बॉक्स

केस की मुख्य बातें

शिकायतकर्ता: ज्योति बलिया पत्नी प्रदीप कुमार, निवासी गुरदेव नगर, जीरकपुर

वारदात की तारीख: 14 अक्टूबर 2025

एफआईआर दर्ज: 30 अक्टूबर 2025, थाना जीरकपुर

धाराएं: धारा 331(4) और 305, भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023

जांच अधिकारी: एएसआई बलराज सिंह

स्थिति: आरोपी अज्ञात, जांच जारी

 

बॉक्स

पुलिस ने की लोगों से अपील

“शहर में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए किसी भी अजनबी या ताला बनाने वाले व्यक्ति को घर के अंदर आने से पहले उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करें। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।”
— नरिंदर कुमार, थाना प्रभारी, जीरकपुर

Leave a Comment