Listen to this article
मल्लापुर 04 April : मशहूर सुनार राजू ज्वेलर्स एसेवाल वाले की जगराओं की नजदीकी गांव मलक में गोली लगने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान परमिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मल्लापुर के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक परमिंदर सिंह जो कि अपने दोस्त जरनैल सिंह के साथ उसके साले संदीप की जागो पर शामिल होने के लिए आया था। और समागम में नाच गाने के चल रहे प्रोग्राम दौरान जरनैल सिंह की पिस्टल से दो गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई। ।