सुदर्शन टाइगर, एंटी कल्चर आर्मी, 3-एम सुपर इलेविन,आरीत अल्ट्रा स्ट्राइकर्स और सीएम स्पैशर्स ने जीते दर्ज की
लुधियाना 24 फरवरी। जीतो लुधियाना चैप्टर की यूथ विंग की ओर से जीतो प्रीमियर लीग का आयोजन यहां पीएयू कैंपस में किया गया। जीतो प्रीमियर लीग के दौरान कई रोमांचक मुकाबले हुए।
जानकारी के मुताबि दिन के पहले मुकाबले में एंटी कल्चर आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रो राइडर्स यूनाइटेड की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से विक्रम जैन ने 21 गेंद में 57 रन व एक विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।
इसी तरह, दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिजो वॉरियर्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में सुदर्शन टाइगर की टीम ने 6.1 ओवर में एक विकेट खोकर 101 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो रहे अर्चित जैन ने 19 गेंद में 55 रन की शानदार पारी और तीन विकेट चटकाएं।
वहीं तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विजय वल्लभ स्वगैर ने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 102 रन बनाएं। जवाब में आरीत अल्ट्रा स्ट्राइकर्स की टीम ने 8.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो कमल ने 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जबकि नए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3-एम सुपर इलेवन ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए जवाब में स्वीट टच स्ट्राइकर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। 3 एम सुपर की टीम 32 रनों से विजेता बनी। मैच के हीरो पुलकित जनरल जिन्होंने सितारा गेंद में ताबड़तोड़ 55 रन व 2 विकेट चटकाएं।
इसके अलावा, पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएम स्पैशर्स ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए जवाब में परसवा रॉयल्स की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। जीत के हीरो विजेता टीम की ओर से कशिश जैन रहे उन्होंने अपनी पारी में 19 गेंद खेलते हुए 66 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए। इस अवसर पर जीतो यूथ विंग के चेयरमैन संभव जैन चीफ सेक्रेट्री कार्तिक जैन ने बताया कि जीतो प्रीमियर लीग का रोमांच जोरों पर है । प्रतिदिन 10 -10 ओवरों के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 28 फरवरी को लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 2 मार्च को होगा।
इस अवसर पर चेयरमैन संभव जैन और चीफ सेक्रेट्री कार्तिक जैन सहित वाइस चेयरमैन रम्यक जैन ,भव्या जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री ध्रुव जैन- सिद्धांत जैन, कोषाध्यक्ष पावन जैन, ज्वाइंट कोषाध्यक्ष अर्हम जैन एग्जीक्यूटिव सदस्यों में गिरीश जैन, जितेश जैन, जिनेश जैन, मानिक जैन, गुनीत जैन , वैभव जैन ,ओजस ,कुणाल जैन आदि शानदार भूमिका निभाई।
——–