जीतो लुधियाना चैप्टर की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 सितंबर
जीतो लुधियाना चैप्टर फाउंडेशन की वार्षिक (एजीएम) सिविल लाइंस स्थित आत्म श्रमण कम्युनिटी सेटर में आयोजित हुई। समारोह का शुभारंभ नवकार मंत्र के उच्चारण से हुआ। सर्वप्रथम चीफ सेक्रेट्री पवन जैन ने 2024- 25 की लेखा जोखा रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पर कोषाध्यक्ष भाविक जैन ने वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट पढ़ी।
इस अवसर जीतो लुधियाना चैप्टर फाउंडेशन के मेंटर कोमल कुमार जैन, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स राजीव जैन सहित सूर्य प्रकाश समलखा, तरुण जैन
ने जीतो एपैकस, नॉर्थ जोन और वर्ल्ड वाइस जीतो चैप्टर्स
की गतिविधियों से अवगत करायाऔर आगामी प्रोग्राम के लिए डोर टू डोर सदस्यों के पास जाकर आगामी गतिविधियों की जानकारी दे सबको बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
चीफ सेक्रेट्री पवन जैन ने बताया कि जीतो चैप्टर का उद्देश्य सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित है। इंडिया में 86 स्टेशन और बाहर 32 चैप्टर है वह बाली में इंटरनेशनल चैप्टर मीट का आयोजन भी हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सबके साथ मिलकर ही हम आगे अच्छे प्रयास कर सकते हैं।
अंत में राष्ट्रीय गायन के साथ मीटिंग संपन्न हुई।
इस अवसर पर जीतो लुधियाना चैप्टर फाउंडेशन के मेंटर कोमल जैन, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स भूषण कुमार जैन, राजीव जैन चमन जीतो चेयरमैन, सुधीर कुमार जैन , वाइस चेयरमैन में सूर्या पी समलखा, तरुण जैन, विनोद कुमार जैन (सीएचई), चीफ सेक्रेट्री पवन जैन, कोषाध्यक्ष भाविक जैन, सेकेट्री निखिल जैन अभिमन्यु सिंघी, एग्जीक्यूटिव सदस्यों में मुकेश जैन , अभय राज सिंघी, सृजल जैन, अखिल जैन मेडमे स्पोर्ट्स सेकेट्री, सहित संभव जैन, राकेश जैन रोमी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

दीवार चित्रों से लेकर नुक्कड़ नाटकों तक, पंजाब ने धान की पराली के प्रभावी प्रबंधन के लिए विशाल आईईसी योजना का अनावरण किया गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए दिल और दिमाग जीतना है। • मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: कृषि मंत्री

दीवार चित्रों से लेकर नुक्कड़ नाटकों तक, पंजाब ने धान की पराली के प्रभावी प्रबंधन के लिए विशाल आईईसी योजना का अनावरण किया गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि इस व्यापक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के प्रति व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए दिल और दिमाग जीतना है। • मिट्टी और लोगों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: कृषि मंत्री