अंबाला : बिजली चोरी पकड़ने आई टीम पर हमला, जेई और एरिया इंचार्ज जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महकमे की टीम का इलजाम, दो कर्मचारियों को पकड़कर लाठी-डंडे भी मारे

अंबाला 9 फरवरी। यहां नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला हो गया। टीम के मुताबिक परिवार के लोगों ने लाठी, कुल्हाड़ी, डंडों से हमला कर दिया।

इस हमले में जख्मी टीम मेंबरों के मुताबिक जैसे ही उनकी टीम चोरी पकड़ने के छत पर चढ़ने लगी तो जेई-वन सुनील को धक्का मारकर गिरा दिया गया। जबकि एरिया इंचार्ज रवि बीच-बचाव करने गए तो दोनों को पकड़कर जमकर मारपीट की गई। जबकि टीम में शामिल दूसरे कर्मचारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद करीब दर्जनभर लोगों ने दो कर्मचारियों को छोड़ा।

नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने बिजली निगम के नाराणगढ़ एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। जिसमें आरोपी लियाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम, नेकी मोहम्मद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। यह कार्रवाई मारपीट व सरकारी काम में बांधा पहुंचाने की धाराओं के तहत हुई।  इस हमले की सीसीटीवी भी सामने आई है, जो खुद बिजली निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए बनाई थी। हालांकि उसमें हमलावरों के चेहरे साफ नहीं ददिख रहे।

उधर, एसडीओ दलीप सिंह ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद टीम तैयार की गई थी। इस टीम में जेई-वन सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत व अन्य कर्मचारी शामिल थे। जो कार में सवार होकर 8 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने कंजाला के फिरोजपुर काठ रोड पर गए थे। लियाकत अली व अन्य मकान में बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम घर की छत पर जाने लगी तो परिवार ने हमला कर दिया।

————

Leave a Comment