लुधियाना में नशा तस्कर महिला के मकान पर पुलिस का JCB एक्शन, गिरफ्तारी से पहले फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

25 सितम्बर—
लुधियाना के सलेम टाबरी पीरु बंदा में पुलिस ने नशा तस्कर सोनिया के मकान पर जेसीबी चलाकर कार्रवाई की। सोनिया लंबे समय से इलाके में नशे की तस्करी कर रही थी। गिरफ्तारी से पहले वह फरार हो गई। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है। पुलिस की कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। एएसआइ जिंदर सिद्वू ने बताया कि सोनिया पर पहले से ही विभिन्न थानों में लगभग नौ मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ में उसे सजा हो चुकी है और कुछ मामलों में वह जमानत पर है। उसकी दोनों बेटियों पर भी मामले दर्ज हैं। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तब वह फरार हो चुकी थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।