Listen to this article
जालंधर 6 सितंबर। मानवाधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले और सिख नेता जसवंत सिंह खालड़ा की शहादत को कनाडा ने बड़ा सम्मान दिया है। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की सरकार ने 6 सितंबर को आधिकारिक तौर पर जसवंत सिंह खालड़ा डे घोषित किया है। यह घोषणा उनकी गुमशुदगी की 30वीं बरसी पर की गई। वहीं दूसरी तरफ भारत में उन्हीं पर बनी फिल्म पंजाब-95 सेंसरशिप के शिकंजे में फंसी हुई है और उस फिल्म पर 127 कट लगाने की मांग की जा रही है। ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि जसवंत सिंह खालड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित मानवाधिकार रक्षक थे और उनकी स्मृति को सदा जीवित रखना ब्रिटिश कोलंबिया के लोगों के लिए गर्व की बात है। प्रांत की लेफ्टिनेंट गवर्नर वेन्डी कोकिया ने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर 6 सितंबर को जसवंत सिंह खालड़ा डे घोषित किया।
—