डेराबस्सी 04 April: 66 वर्षीय समाजसेवी जसवंत सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी गाँव रामपुर सैनिया तहसील डेराबस्सी जिनका आज हार्ट फेल होने के कारण मृत्यु हो गई थी मरणोपरांत अपनी आँखें दान कर दो लोगो के अंधकारमह जीवन में रोशनी दे गये । श्री जसवंत सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी सुरजीत कौर 3 भाई कमलजीत सिंह ,मनजीत सिंह ,हरजीत सिंह 2 बेटे मनप्रीत सिंह , गुरप्रीत सिंह सहित पोते पोतियो से भरा भूरा परिवार छोड़ कर गये हैं ।ग्रीन एस्टेट सोसाइटी के प्रधान मोहन सेनी के प्रेरणा से परिवार वालों ने नेत्रदान करने का फ़ैसला किया ।श्री जसवंत सिंह गवर्नमेंट सर्विस से रिटायर्ड थे ।लायंस क्लब के अपप्रधान उपेश बंसल ने बताया कि यह नेत्रदान की प्रीक्रिया पीजीआई से आये डॉक्टर्स की टीम द्वारा की गई।उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अब तक 20 लोगो की नेत्रदान करवा चुका हैं जिससे की 40 लोगो के अंधकारमह जीवन में उजाला हो सका हैं ।उन्होंने लोगो से अपील की वो नेत्रदान करने बारे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जागरूक करे।इस अवसर पर उन्होंने परिवार का इस महान कार्य के लिए धन्यवाद किया ।श्री जसवंत सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर सैनिया में आज किया गया जिसमे बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी समेत गाँव से काफ़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
