सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई तीज इवेंट आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 06 Aug । सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई जश्न इवेंट आयोजित। इसमें क्लब के मेंबर्स पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और पारंपरिक तौर पर तीज का त्योहार मनाया। हर किसी का अपना एक अलग स्टाइल देखने को मिला। क्लब की प्रेसिडेंट रूबी चोपड़ा, हिमानी भंडारी ने आए सभी मेंबर्स को तीज की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीज क्वीन, सरप्राइज गिफ्ट, गेम्स, डांस परफॉर्मेंस, रैंप वॉक, ढोल और फोटोशूट का मजा लिया गया। क्लब मेंबर्स ने खूब डांस किया। इस कार्यक्रम की एंकरिंग मिक्की जेकर ने करते हुए कई फन एक्टीविटीज प्ले करवाई, जिसमें मेंबर्स ने खूब एंज्वॉय किया।

 

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*