सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई तीज इवेंट आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 06 Aug । सेलिब्रेशन लेडीज क्लब की तरफ से जशन ई जश्न इवेंट आयोजित। इसमें क्लब के मेंबर्स पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और पारंपरिक तौर पर तीज का त्योहार मनाया। हर किसी का अपना एक अलग स्टाइल देखने को मिला। क्लब की प्रेसिडेंट रूबी चोपड़ा, हिमानी भंडारी ने आए सभी मेंबर्स को तीज की बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीज क्वीन, सरप्राइज गिफ्ट, गेम्स, डांस परफॉर्मेंस, रैंप वॉक, ढोल और फोटोशूट का मजा लिया गया। क्लब मेंबर्स ने खूब डांस किया। इस कार्यक्रम की एंकरिंग मिक्की जेकर ने करते हुए कई फन एक्टीविटीज प्ले करवाई, जिसमें मेंबर्स ने खूब एंज्वॉय किया।

 

79वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया