Ludhiana 24 Aug : इंटरनैशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार बलजिंदर सिंह जी संधू, अकादमिक डायरेक्टर सरदार हरमन सिंह जी संधू, स्कूल की प्रधानाचार्या शीतल नथैनिएल के नेतृत्व में एक स्कूल प्रांगण में किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम का आरंभ जन्माष्टमी पूजा के साथ किया गया। कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने मनभावन भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सभागण का मन मोहित कर लिया। छात्रों ने जन्माष्टमी पर सुंदर भजन भी प्रस्तुत किया। कक्षा तीसरी की छात्रा ‘आलिया’ , चौथी की छात्रा नायरा ,पांचवी की छात्रा तन्वी ,ने नृत्य प्रस्तुत किया तथा त्यौहार के उल्लास को दुगना कर दिया। इसी के साथ कक्षा पहली, दूसरी के छात्रों ने मटकी फोड़ कर त्यौहार की शोभा को बढ़ाया। तरु एवं उपवन के नन्हे छात्रों ने जन्माष्टमी की सुंदर झांकियां कृष्ण, राधा की वेशभूषा के जरिया दर्शीयी। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या, मैनेजिंग कमेटी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की तथा त्यौहार के महत्व के बारे में बताया।
इंटरनैशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हिंदी दिवस: भाषा, संस्कृति और पहचान का उत्सव
Janhetaishi
आज की शादियां भी बन गई हैं पैकेज मैरिज
Janhetaishi