राहुल मिश्रा : संवाददाता
मिश्रिख सीतापुर 26 April : कोतवाली क्षेत्र में आई एक बरात में बुधवार रात विवाद हो गया। आरोप है कि जनातियों ने बरातियों को पीट दिया। मामला कोतवाली पहुंचा तो दोनों पक्षों ने सुलह कर ली। बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई।
दोनों पक्षों ने किया समझौता विनोद कुमार ने नहीं हुआ विवाह
संदना के गुजरेहटा निवासी बताया कि बुधवार को उसके पुत्र का विवाह मिश्रिख के अमजदपुर गांव निवासी राकेश की पुत्री से होना था। वह बरात लेकर दरवाजे पर पहुंचा। आरोप है कि लड़की पक्ष चढ़ावे के आभूषण से खुश नहीं थे। देर रात कुछ बराती वापस चले गए। जो लोग सुबह बचे उन्हें जनाती पक्ष के दबंगों ने बुरी तरह से पीट दिया।
विवाह की रस्में रुक गईं। मामला कोतवाली पहुंचा तो पीड़ित ने तहरीर दी। इंस्पेक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया लेकिन विवाह नहीं हो सका है। बरात बिना पुरानी प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी