अखनूर में भारी बारिश से सुंगल–सुमाह नाले में उफान से संपर्क मार्ग टूटने के बाद स्थिति और बिगड़ी
जम्मू,, 4 सितंबर। मानसूनी कहर के चलते जम्मू-कश्मीर में गत दिवस भारी वर्षा, बाढ़ व भूस्खलन के चलते हर जगह भारी तबाही हुई है। जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों के साथ दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हैं। चिनाब सहित लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के पास या ऊपर बह रही हैं।
स्कूल 5 सितंबर तक बंद :
जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाईवे सहित कई सड़कें कई जगह बह गईं, पुल क्षतिग्रस्त हो गए और सैकड़ों मकान ढह गए है। कई गांवों को खाली करा लिया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड और किश्तवाड़ सिंथनटान-अनंतनाग मार्ग बंद होने से कश्मीर का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। जम्मू-कटड़ा रेल मार्ग भी बाधित है। जम्मू में स्कूल व कॉलेज पांच सितंबर तक बंद हैं। अखनूर में चिनाब का जलस्तर 43 फीट पहुंच गया था, यहां खतरे का अलर्ट है। इस दौरान गड़खाल में 20 मकान ढह गए या बाढ़ में बह गए। इससे करीब 45 लोग फंस गए।
राजौरी में मकान ढहने से मां-बेटी की मौत :
राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में मकान ढहने से मां-बेटी की मौत हो गई। जम्मू के बन तालाब क्षेत्र में नाले में टाल मोबाइल वाहन बहने से चालक की जान चली गई। पुलवामा और कुलगाम में बाढ़ में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को सेना, सुरक्षाबल व एसडीआरएफ ने हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। दो दिन पहले अखनूर के सुंगल–सुमाह नाले में अचानक आया उफान तबाही का मंजर छोड़ गया। सुमाह, सुंगल, पंगयाडी, रामनगर कॉलोनी और बोमाल क्षेत्रों में लोगों के घरों में कई फीट तक पानी भर गया। सरकारी डिग्री कॉलेज अखनूर के पास मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दुकानों में भी पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है।