जम्मू-कश्मीर अभी संभलकर जाएं : मानसूनी कहर के चलते ज्यादातर जिलों में बाढ़ से बिगड़े हैं हालात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अखनूर में भारी बारिश से सुंगल–सुमाह नाले में उफान से संपर्क मार्ग टूटने के बाद स्थिति और बिगड़ी

जम्मू,,   4 सितंबर। मानसूनी कहर के चलते जम्मू-कश्मीर में गत दिवस भारी वर्षा, बाढ़ व भूस्खलन के चलते हर जगह भारी तबाही हुई है। जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों के साथ दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हैं। चिनाब सहित लगभग सभी नदियां खतरे के निशान के पास या ऊपर बह रही हैं।
स्कूल 5 सितंबर तक बंद :
जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाईवे सहित कई सड़कें कई जगह बह गईं, पुल क्षतिग्रस्त हो गए और सैकड़ों मकान ढह गए है। कई गांवों को खाली करा लिया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे, मुगल रोड और किश्तवाड़ सिंथनटान-अनंतनाग मार्ग बंद होने से कश्मीर का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। जम्मू-कटड़ा रेल मार्ग भी बाधित है। जम्मू में स्कूल व कॉलेज पांच सितंबर तक बंद हैं। अखनूर में चिनाब का जलस्तर 43 फीट पहुंच गया था, यहां खतरे का अलर्ट है। इस दौरान गड़खाल में 20 मकान ढह गए या बाढ़ में बह गए। इससे करीब 45 लोग फंस गए।
राजौरी में मकान ढहने से मां-बेटी की मौत :
राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में मकान ढहने से मां-बेटी की मौत हो गई। जम्मू के बन तालाब क्षेत्र में नाले में टाल मोबाइल वाहन बहने से चालक की जान चली गई। पुलवामा और कुलगाम में बाढ़ में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को सेना, सुरक्षाबल व एसडीआरएफ ने हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। दो दिन पहले अखनूर के सुंगल–सुमाह नाले में अचानक आया उफान तबाही का मंजर छोड़ गया। सुमाह, सुंगल, पंगयाडी, रामनगर कॉलोनी और बोमाल क्षेत्रों में लोगों के घरों में कई फीट तक पानी भर गया। सरकारी डिग्री कॉलेज अखनूर के पास मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दुकानों में भी पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Comment

अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद करने में हिचकिचाहट क्यों: हरपाल सिंह चीमा *पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए समय पर सहायता की मांग* *उपभोक्ताओं के पक्ष में जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत, कहा आप शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी* *कहा, नई 2-स्लैब जीएसटी दर का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए* *जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने की भी वकालत

अफगानिस्तान को सहायता, बाढ़ प्रभावित पंजाब की मदद करने में हिचकिचाहट क्यों: हरपाल सिंह चीमा *पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए समय पर सहायता की मांग* *उपभोक्ताओं के पक्ष में जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत, कहा आप शुरू से ही इसकी मांग कर रही थी* *कहा, नई 2-स्लैब जीएसटी दर का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए* *जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी रखने की भी वकालत

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने विधायक एस. धालीवाल द्वारा दिए गए 2,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज के मांग पत्र पर विचार करने और समर्थन देने का आश्वासन दिया है । – केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के शीघ्र राहत और पुनर्वास के लिए पंजाब को आवश्यक सहायता प्रदान करेगी – केंद्रीय मंत्री श्री चौहान – केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने के लिए अजनाला विधानसभा क्षेत्र के घोहनेवाला गांव का दौरा किया-