watch-tv

जालंधर के रचित ने रच दी कामयाबी की दास्तान जेईई मेन टॉपर बन किया परिवार का नाम रोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तैयारी पर फोकस करने की खातिर रचित ने अपने

इंस्टाग्राम और स्नैपचैट अकाउंट कर दिए थे डिलीट

जालंधर 25 अप्रैल। महानगर निवासी रचित अग्रवाल ने जेईई मेन 2024 टॉप किया है। घोषित परिणामों के अनुसार रचित अग्रवाल जेईई मेन में 100 एनटीए स्कोरर में से एक हैं।

रचित के मुताबिक सफल होने की प्रेरणा छोटी-छोटी चीज़ों से भी लेनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा की तैयारी करते समय पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित किया। अपने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कर दिए थे। इंजीनियरिंग करने की उनकी कोई योजना नहीं थी और वे 10वीं कक्षा तक बहुत अधिक पढ़ाई भी नहीं करते थे। उनको कायमाबी के लिए प्रेरणा जापानी एनिमेटेड श्रृंखला ड्रैगन बॉल जेड और इसके नायक गोकू से भी मिली। जो पृथ्वी को फिर से बुराई से बचाता है। रचित के बड़े भाई सक्षम अग्रवाल बिट्स पिलानी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

कामयाबी को लेकर रचित ने कहा कि प्रेरणा छोटी-छोटी चीज़ों से ढूंढनी पड़ती है। यह चीजें कुछ भी हो सकती है। वह 10वीं कक्षा तक ड्रैगन बॉल ज़ेड बहुत देखते थे। वह कभी भी 24 घंटे किताब पढ़ने वाले छात्र नहीं रहे। उनको रचनात्मक लेखन भी पसंद हैं, कविता का आनंद लेते हैं और गिटार बजाना जानते हैं। वह हैरी पॉटर सीरिज का भी शौकीन है।

———–

Leave a Comment