watch-tv

जालंधर वैस्ट विस हल्के में उप चुनाव 10 जुलाई को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनाव की घोषणा होते ही पूर्व विधायक अंगुराल भड़के

चंडीगढ़ 10 जून। चुनाव आयोग ने जालंधर के वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी के अनुसार इस रिजर्व सीट के लिए उप-चुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान होगा।
उप चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। यहां गौरतलब है कि जालंधर वेस्ट हल्के से आम आदमी पार्टी के टिकट पर शीतल अंगुराल पिछला विस चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बीजेपी में जाने के बाद उन्होंने जो विधायक पद से इस्तीफा सौंपा था, विस स्पीकर ने उसे गत दिनों मंजूर कर लिया था।
अब उप चुनाव की घोषणा होते ही पूर्व विधायक अंगुराल राज्य की आप सरकार पर खूब भड़के। उन्होंने कहा कि पंजाब की पांच सीटों पर उप चुनाव होने हैं। जबकि सरकार सिर्फ जालंधर वैस्ट सीट पर ही उप चुनाव करा रही है। बाकी किसी भी सीट के विधायक का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। इससे पता चलता है कि सरकार किन नीतियों पर काम कर रही है।
पूर्व विधायक अंगुराल ने कहा कि मेरे इलाके के लोग फिर से सच और झूठ की लड़ाई के लिए तैयार हैं। उधर, चुनाव आयोग के मुताबिक उप चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून शुक्रवार होगी। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून सोमवार को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून बुधवार है। मतदान 10 जुलाई बुधवार को और 13 जुलाई शनिवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे। उप-चुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को जालंधर जिले में चुनाव संहिता लागू हो गई। यह संहिता 15 जुलाई सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।
———–

Leave a Comment