watch-tv

जालंधर उप-चुनाव : जाखड़ भड़के गए सीएम मान पर दे गए नसीहत, पद का गलत इस्तेमाल ना करें मुख्यमंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीनियर कांग्रेसी नेता बाजवा ने भी सीएम पर हमला बोला कि उनके इशारे के बिना मुमकिन नहीं करप्शन

जालंधर 3 जुलाई। यहां जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर सियासत गर्मा चुकी है। यहां पहुंचे भाजपा के सूबा प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर भड़ास निकाली। कमोबेश इसी लहजे में सीनियर कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान पर जोरदार हमला बोलते कहा कि उनके इशारे के बिना करप्शन मुमकिन नहीं है।

वहीं जाखड़ ने कहा कि आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं। जो कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम कराओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब ​​आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वहीं बाजवा ने भी जाखड़ के सुर में सुर मिलाते कहा कि अब तो सीएम मान द्वारा शीतल अंगुराल पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। मगर ये केस तो उनके खिलाफ पहले भी दर्ज थे, तब सीएम मान ने क्यों नहीं अंगुराल का रिकॉर्ड चैक कराया। बाजवा ने कहा कि सीएम मान अपने विरोधियों को साफ तौर पर चैलेंज करते थे कि हम पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप हो तो आप बताओ। सीएम मान की इजाजत के बिना पंजाब में भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है।

फिर तंज कसा कि लाडोवाल टोल प्लाजा बंद कर अब परागपुर में टोल लगना शुरू हो गया। दरअसल सीएम वहां पर रह रहे हैं। अगर पंजाब के किसी नेता पर आरोप हैं तो केंद्रीय एजेंसियों को जांच सौंपी जाएं। बाजवा ने कहा कि 5 जुलाई को आप ओपन डिबेट रख लो, जहां पर अंगुराल भी आ जाए और आप और हम भी आ जाएंगे। जहां पर अंगुराल सरकार पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात करेगा, आप उसका जवाब दे देना।

जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है। अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कर रहे हैं। आप ऐसा ना करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने इलजाम लगाया कि आप सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, क्योंकि सरकार की मंशा ही नशा खत्म करने की नहीं है। अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा कि पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जो दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं।

———-

Leave a Comment