watch-tv

जालंधर उप चुनाव : मुद्दे गायब, आरोप-प्रत्यारोप तेज कांग्रेसी उम्मीदवार पर आप ने लगा दिए गंभीर आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप नेता पवन कुमार टीनू का इलजाम, डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर कौर ने कटवाए अवैध प्लाट, विजिलेंस जांच होगी

जालंधर 7 जुलाई। यहां जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में बुनियादी मुद्दे गायब हो चुके हैं। अब तो बस हर पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेज दिया। जबकि रविवार को ही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर गंभीर आरोप जड़े।

लोकसभा चुनाव में आप उम्मीदवार रहे पवन कुमार टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर कमर्शियल जमीन को रिहायशी बता उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक यह तब हुआ, जब सुरिंदर कौर नगर निगम में डिप्टी मेयर थीं। टीनू ने देओल कॉलोनी पहुंचकर एक प्लॉट दिखाते हुए यह आरोप लगाया। मीडिया से मुखातिब होते उन्होंने कहा कि सुरिंदर कौर पांच साल डिप्टी मेयर रही। उस दौरान वह लोगों के बीच से गायब रहीं। वे पूरे पश्चिम हलके में एक भी काम नहीं करवा पाईं।

टीनू ने कहा कि सुरिंदर कौर ने लोगों की सेवा करने की बजाय अपने परिवार की सेवा की। 100 मरला से ज्यादा जमीन को एक निजी कंपनी ने कमर्शियल कर दिया। डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर के बेटे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमर्शियल जमीन को रिहायशी बना दिया। अब प्लॉट काटकर कॉलोनी बना बेचे जा रहे हैं। टीनू ने कहा कि इस पूरे मामले की विजिलेंस जांच कराई जाएगी।

—————

 

Leave a Comment