watch-tv

जालंधर : अकाली उम्मीदवार हुईं आप में शामिल शिअद नेता गदगद तो बागी गुट को लगा झटका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

देख लो नीतीश बाबू ! पंजाब में भी ‘पलटीमार’ नेताओं की अब तो कहीं कोई कमी नहीं रही

जालंधर 2 जुलाई। यहां जालंधर वैस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए काउंट-डाउन जारी है। ऐसे में दिलचस्प सियासी-उलटफेर हो गया। इस सीट शिरोमणि अकाली दल-बादल की उम्मीदवार सुरजीत कौर मंगलवार को एकाएक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां नए घर में उनका स्वागत करते हुए आप ज्वाइन कराई।
इसके पहले दोनों के बीच कुछ समय तक मीटिंग चली। फिर ज्वाइनिंग के बाद सीएम मान ने सुरजीत कौर को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहन जी को सरकार में अच्छी जिम्मेदारी दूंगा। जिस लेवल पर भी होगा, हम सरकार में इनको जगह देंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि सुरजीत कौर ने शिअद-बादल की उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि पार्टी में जारी गुटबाजी के चलते शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बागी गुट को झटका देते हुए बसपा उम्मीदवार बिंदर लाखा के समर्थन का ऐलान कर दिया था। यहां बताते चलें कि पाला-बदलने में वरिष्ठ राजनेता व बिहार के सीएम नीतीश कुमार को माहिर माना जाता है। अब उनकी तर्ज पर पंजाब के नेता भी तेजी से पलटी मार पार्टियां बदल रहे हैं।
आप को मिली सियासी-ऑक्सीजन : यहां गौरतलब है कि जालंधर सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। ऐसे में शिअद उम्मीदवार सुरजीत कौर ऐन मौके पर पाला बदल गई, जिससे आम आदमी पार्टी को सियासी-मजबूती मिली है। यहां से पूर्व मंत्री व भाजपा नेता चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर भगत को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया है। सुरजीत कौर को ज्वाइनिंग कराते वक्त सीएम मान ने इसलिए वादा किया कि उनको सरकार में जिम्मेदारी देंगे। दरअसल आप के टारगेट में अब शिअद है। उसके खत्म होते वजूद और गुटबाजी का फायदा उठा आप नेतृत्व उसमें और सेंधमारी करेगा। इसी रणनीति के तहत लुधियाना से शिअद के सीनियर दलित नेता विजय दानव को आप में शामिल किया गया।
———–

Leave a Comment