जालंधर; नाबालिग दौड़ा रहा था थार… बेकाबू होकर दुकान का शटर तोड़ते हुए अंदर जा घुसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

30 सितम्बर- नाबालिग थार को दौडाते हुए नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी बेकाबू होकर दुकान का शटर तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। घटना के समय गाड़ी में दो युवक सवार थे। घटना पंजाब के जालंधर की है। पंजाब के जालंधर में ब्लैक थार ने जमकर तांडव मचाया। डरोना गार्डन के सामने स्थित गुप्ता सैनटरी स्टोर में घुसी था की वजह से काफी नुकसान हुआ है। घटना के समय दुकान बंद थी और थार शटर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं थार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और उसके एयरबैग खुल गए। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जैसे ही थार बेकाबू हुई तो वहां से गुजर रहा एक राहगीर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय थार में दो युवक सवार थे। इनमें एक नाबालिग और दूसरा करीब 20-22 साल का है। बताया जा रहा है कि नाबालिग कार ड्राइव कर रहा था।