जलालाबाद : दूसरी बार शादी के चार महीने बाद ही पत्नी का कैंची घोंप कर किया मर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहली बीवी की हत्या के केस में दस साल की सजा काटकर लौटा था जेल से आरोपी

जलालाबाद 7 जुलाई। यहां पर राजपूत मोहल्ले में सनसनीखेज वारदात हो गई। पति ने ही महिला की कैंची घोंपकर हत्या कर दी l

जानकारी के मुताबिक लगभग चार महीने पहले ही उस महिला ने कत्ल के आरोपी से कोर्ट मैरिज की थी। आरोपी पहली पत्नी की हत्या के मामले में दस साल जेल काटकर आया था। किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी व्यक्ति ने दूसरी पत्नी को भी मार डाला l मरने वाली महिला प्रकाश कौर पचास साल की थी। उसके भतीजे शंटी के मुताबिक उसकी ताई प्रकाश कौर के पति की मौत हो चुकी थी। लगभग चार महीने से रमन शर्मा नामक शख्स से उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली।

बताते हैं कि आरोपी रमन का प्रकाश कौर के घर आना जाना था l शादी करने के बाद रमन उस महिला पर बेटे का घर छोड़ अपने साथ रहने के लिए दबाव डाल रहा था l जबकि प्रकाश कौर बेटे और बहू के साथ ही रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि रमन ने अपनी दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

————

 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना