शिअद में नहीं जा रहे, किया सांपला ने दावा
मगर पत्ते नहीं खोले भाजपा छोड़ कहां जाएंगे
लुधियाना 20 अप्रैल। भाजपा भी लोकसभा चुनाव के दौरान बागी होते नेताओं को लेकर परेशान है। होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से खफा भाजपा नेता विजय सांपला के जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सुर नहीं बदले। लिहाजा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ मनाने के लिए उनके घर जा पहुंचे।
दूसरी तरफ, सूत्र बताते हैं कि सांपला ने इसके पहले अपने घर में एक गोपनीय बैठक बुलाई। जिनमें उनके करीबी व समर्थक पहुंचे। बैठक में सांपला ने लोकसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने की चुनौतियों पर चर्चा की। उनके कुछ समर्थकों ने उन्हें कांग्रेस तो कुछ ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सुझाव दिया। जबकि कई समर्थक उन्हें अकाली दल से हाथ मिलाने को कहते रहे।
समर्थकों की दलील थी कि मजबूत पार्टी के सहारे ही सांपला भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को शिकस्त दे सकते हैं। हालांकि सांपला ने बैठक में यह साफ नहीं किया कि वे किस पार्टी के साथ जाने पर विचार कर रहे हैं।
बैठक में समर्थकों का कहना था कि सांपला एक सीनियर दलित नेता हैं। भाजपा भी जानती है कि आप और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए उनके मजबूत समर्थन की जरूरत है।
——————