जय जगन्ननाथ, जय बलदेव, जय सुभद्रा के जयघोष से गूंज उठा लुधियाना शहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 27 June :- इस्कॉन व भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से विशाल भगवान जगन्नाथ रथयात्रा शुक्रवार को श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल के सामने से शुरू हुई । महोत्सव कमेटी द्वारा मुख्यातिथियों का स्वागत किया गया। यह रथयात्रा फव्वारा चौक से रानी झांसी रोड, घुमार मंडी से होती हुई आरती चौक में विश्राम हुई। समापन में महादेव महाआरती सेवा परिवार द्वारा ढ़ोल-नगाड़ो के साथ 501 ज्योतियों से गंगा महाआरती की गई।इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सोने का झाडू लगाकर रथयात्रा की शुरूआत की व भगवान से विश्व के मंगल की कामना की।जैसे ही रथ का रस्सा श्रद्धालुओं ने खींचा तो सभी भक्तों ने जय जगन्नाथ,जय बलदेव,जय सुभद्रा के जयघोष लगाकर स्वागत किया।मार्ग में कई मंचों से रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उपोरक्त जानकारी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता,महासचिव संजीव सूद बांका ने कहा कि सैकड़ों जगह मंच लगाकर करूणानिधान भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत किया गया। पूरे रंथयात्रा मार्ग को फूले से सजे स्वागती गेटों व बंगाली लाइटों से सजाया गया है । रथयात्रा नें देश-विदेश से हजारों भक्त हरिनाम संर्कीतन की बहती धारा के साक्षी बने । पूरे यात्रा मार्ग पर इत्र व गुलाब युक्त जल से छिडक़ाव किया गया।उन्होने कहा कि रथ यात्रा में शामिल होकर भगवान जगन्नाथ जी के रथ का रस्सा खींचेंगे तो उन्हें जगन्नाथ पुरी जाने का जो पुण्य प्राप्त होता है वही पुण्य इस रथ यात्रा में शामिल होने से मिलेगा। विपन सूद काका,सुरिन्धर नय्यर बिट्टू ने कहा कि इस्कॉन लुधियाना के सैकड़ों वैष्णव श्रील प्रभुपाद जी के लिखित अनेकों ग्रंथ श्रद्धालुओं में निशुल्क बांटे।अनेकों संकीर्तन मंडलियों शामिल होकर महामंत्र के नाम का उच्चारण किया। रथयात्रा के मार्ग पर दर्जनों संस्थाओं की ओर से सुंदर मंच लगाकर भगवान जगन्नाथ जी का भव्य स्वागत किया। रथयात्रा का समापन शहंशाह पैलेस फिरोजपुर रोड पर हुआ, जहां महाकाल संघ की ओर से रथ की आरती की गई।