Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
थाना सिधवां बेट में आरोपी चिराग सोनी निवासी सिधवां बेट के खिलाफ दर्ज केस के मुताबिक पीड़ित महिला रिंपी (काल्पनिक) भी वहीं रहती है। वह दो बच्चों की मां है। रिंपी का सिंधवा बेट में ब्यूटी पार्लर है। वह अपना काम बढ़ाने के लिए लोन की जानकारी लेने एसबीआई बैंक गई थी। वहीं पर चिराग सोनी मिला, जिसने कहा कि उसकी बैंक में जान- पहचान है। वह जल्दी लोन पास करा देगा, इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत शुरु हुई। जिसके बाद चिराग ने उसे इलाके के कई होटलों में बुला संबंध बनाए। तभी उसने अपने मोबाइल फोन में उसकी अश्लील तस्वीर खींच लीं।