जगरांव के अफसरों को भी लगा लुधियाना वाला ‘रोग’ एसडीएम के नाम पर आम रास्ता ही करवा दिया बंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने कर दिया ‘बड़ा-खेला’ कौंसलरों का इलजाम, कोलोनाइजर का फायदा पहुंचाया

जगरांव 23 जुलाई। यहां नगर कौंसिल के एक अधिकारी ने हैरान करने वाला काम कर डाला। सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम कुमार भट्‌ट ने सुभाष गेट के पास आम रास्ता पूरी तरह बंद कर सड़क के बीचो-बीच होर्डिंग लगवा दिया। इतना ही नहीं, उस होर्डिंग पर लिखी वॉर्निंग के नीचे ‘एसडीएम के हुक्म’ से भी लिखवा डाला। हालांकि एसडीएम ही नहीं, बल्कि नगर कौंसिल के ईओ तक ने ऐसा कोई भी आदेश जारी किए जाने की बात से साफ इंकार किया।
कौंसलरों ने उखड़वाए पोल : इस मामले का पता चलते ही कौंसलर रविंदरपाल सिंह राजी, अमन कपूर और दविंदरपाल सिंह सिदद्धू ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने पोल उखड़वा डाले और आम रास्ता चालू करा दिया। उनका इलजाम है कि जिसके इशारे पर अधिकारी ने बोर्ड लगा आम रास्ता बंद कराया, उसके पीछे लाखों का खेल हो गया। यह एक कालोनी के मालिकों को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाने की मंशा से किया गया।
यह लिखा था होर्डिंग पर : बड़े-बडे पांच पोल पर करीब आठ फीट चौड़े दो होर्डिंग-बोर्ड ऐसे लगाए गए, जिससे पूरा रास्ता बंद हो गया। इन बोर्ड पर लिखा है कि यह एक आम रास्ता है, यहां गंदगी फेंकना सख्त मना है। आप कैमरों की नजर में हैं। यहां पर कूड़ा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। अगर कोई व्यक्ति यहां गंदगी फैलाता है तो आप उसकी फोटो खींचकर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को भेंजे, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके। इसके साथ ही बड़े अक्षरों में बा-हुक्म एसडीएम जगरांव भी लिखा गया।
चर्चा चली तो अफसरों तक बात पहुंची : इस आम रास्ते को बंद कर दिए जाने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि कालोनी मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए नगर कौंसिल अधिकारियों ने खेला किया है। हालांकि इस मामले में एसडीएम गुरवीर सिंह कोहली ने साफ कहा कि उन्होंने कोई बोर्ड नहीं लगवाया।अगर किसी ने उनका नाम इस्तेमाल कर बोर्ड लगाया है, उस पर कार्रवाई होगी। जबकि नगर कौंसिल के ईओ सुखदेव सिंह रंधावा ने कहा कि उनकी तरफ से रास्ता बंद करने संबंधी ऐसे कोई आर्डर जारी नहीं किए गए। अगर किसी ने बोर्ड लगा कर रास्ता बंद किया है तो इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। वहीं, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम कुमार भट्ट ने कहा कि उन्होंने रास्ता बंद नहीं किया, सिर्फ कूड़ा ना फेंकने के लिए बोर्ड लगाए थे। हालांकि पूरी तरह बंद हो गए रास्ते को लेकर वह कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे पाए।
—————

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के हर नुकसान की भरपाई करेगी: बरिंदर कुमार गोयल मुख्य अभियंता (जल निकासी) को ब्यास नदी से गाद निकालने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ,सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गांवों में लोगों की शिकायतें सुनीं, राहत कार्यों का आकलन किया “धुस्सी बांध पूरी तरह सुरक्षित, लोगों को घबराना नहीं चाहिए”

युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 172वें दिन पंजाब पुलिस ने 323 जगहों पर छापेमारी की; 98 ड्रग तस्कर पकड़े गए ,अभियान में 63 एफआईआर दर्ज, 954 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया