तहसीलदार के निलंबन के बाद पब्बी को मिला चार्ज, किए डिफॉल्टर्स को नोटिस जारी
जगरांव 21 फरवरी। यहां तहसीलदार के निलंबन के बाद नायब तहसीलदार ने उनके पद का कार्यभार संभाला है। नायब तहसीलदार की देखरेख में तहसील कार्यालय में लंबित कामों में तेजी लाई जा है। जिसकी डेली-रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल को भेजी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार पब्बी ने रिकॉर्ड की जांच में पाया कि कई रजिस्ट्रियां कम दर पर की गई थीं। इससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा था। उन्होंने धारा 47-ए के तहत नोटिस जारी कर 15 दिनों में ही 20 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी वसूल की है। उनके मुताबिक इस क्षेत्र में कोई भी इंतकाल निर्धारित 45 दिनों की समय सीमा से अधिक लंबित नहीं है। निलंबित तहसीलदार रणजीत सिंह के समय के लंबित कार्यों को भी पूरा कर दिया गया है। कार्यालय ने कई बकायादारों को नोटिस जारी किए हैं।
नायब तहसीलदार पब्बी के मुताबिक न्यायिक कार्रवाई सुचारु रुप से चल रही है। सरकार के निर्देशानुसार बंटवारे का मामला तय सीमा से बाहर कोई भी लंबित नहीं बचा। आज तक 145 तक इंतकाल पेडिंग पड़े हैं, जो निर्धारित प्रक्रिया के तहत है। जिनकी समीक्षा कानूनगो करते हैं, इसके बाद ही तहसीलदार द्वारा इन्हें स्वीकृत किया जाना होता है।
वहीं, प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान रितेश भट्ट के नेतृत्व में प्रॉपर्टी डीलरों ने नायब तहसीलदार को सम्मानित किया। शनिवार को डीलर एसोसिएशन की मीटिंग में नायब तहसीलदार को, ताकि उनकी समस्याओं पर चर्चा की जा सके।
————-