watch-tv

जगरांव : किसानों ने मंडी अध्यादेश के खिलाफ किया जोरदार रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अध्यादेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर-मार्च

जगरांव 14 जनवरी। यहां संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान संगठनों ने मोदी सरकार के किसान मंडीकरण अध्यादेश के विरोध में रोष मुजाहिरा किया। किसानों ने बस स्टैंड पर  अध्यादेश की प्रतियां जलाईं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली।

इस दौरान किसान नेताओं ने साफ कहा कि वे इन अध्यादेश को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। उनका मानना है कि कॉर्पोरेट घरानों से मुकाबला करने के लिए एकजुट संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार की यह नीति लागू हुई तो गेहूं का आटा, जो वर्तमान में 2300 रुपए में खरीदा जाकर 4000 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 8000 रुपए तक पहुंच सकता है।

हरदेव सिंह संधू, जगतार सिंह देहडाका, बलराज सिंह सहित अन्य किसान नेताओं ने घोषणा की कि 26 जनवरी को क्षेत्र में हजारों ट्रैक्टरों का मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान पूरे पंजाब के किसानों और मजदूरों की निगाहें पातड़ा में चल रहे तीन किसान मोर्चों की बैठक पर टिकी हुई हैं। किसान नेताओं का कहना है कि देसी-विदेशी कॉर्पोरेट खेती पर कब्जा करने की फिराक में हैं और इसी कारण एपीएमसी का सहारा लिया जा रहा है।

रैली के बाद किसानों ने जीटी रोड पर मार्च किया और मुख्य चौक पर अध्यादेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। किसान नेताओं ने दृढ़ता से कहा कि वे मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करते रहेंगे।

————–

 

Leave a Comment