watch-tv

जगरांव : नशे में धुत्त ड्राईवर ने स्कूल वैन को दीवार में ठोका, लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीन दिन पहले वैन-हादसे में हुई स्कूली बच्चे की मौत, इस बार गुस्साए गांववालों ने ड्राईवर की धुनाई कर दी

जगरांव 9 अगस्त। यहां तीसरे दिन फिर स्कूल-वैन के साथ हादसा पेश आया। शुक्रवार को एक निजी स्कूल की वैन को नशे में धुत्त ड्राइवर ने गांव बुचकर में एक घर की दीवार के साथ ठोक दिया। यह तो शुक्र रहा कि बस ज्यादा स्पीड में नहीं थी, लिहाजा इस हादसे में बच्चों का बचाव हो गया। हालांकि गुस्साएं गांव वालों ने बस ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर डाली।
वैन ड्राइवर ने बताया कि वह बीती रात कहीं शराब पीकर आया था। रात को जो शराब बच गई थी, उसने सुबह उठते पी ली। जिसके बाद वह सुबह ड्यूटी के दौरान वैन लेकर पहले गांव बरसाल से होते हुए चार गांवों से काफी सारे बच्चों को लेकर गांव बुचकर पहुंचा। वहां पहुंचने पर उस पर नशा ज्यादा हावी हो जाने के कारण बस बेकाबू होकर सीधे एक घर की दीवार के साथ जाकर टकराई।
हादसा होते ही वैन की टक्कर से हुए धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। पहले लोगों ने फटाफट बच्चों को बस से बाहर निकला। फिर ड्राइवर को पकड़ लिया, जब पता चला कि वह नशे में है तो लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी फटाफट मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे में धुत बस ड्राईवर को हिरासत में ले लिया।
इसलिए गुस्सा फूटा लोगों का : गौरतलब है कि तीन दिन पहले जगरांव में रायकोट रोड पर ड्राईवर ने स्कूल वैन पेड़ में ठोक दी थी। जिसमें एक सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हो गए थे। तब पुलिस ने केस दर्ज तो कर लिया था, लेकिन प्रशासन इस हादसे के बाद भी नहीं जागा। खस्ताहाल स्कूली बसें बदस्तूर चल रही हैं। रास्ते में स्कूल वैन ड्राईवरों की जांच भी नहीं होती है। इसलिए घोर-लापरवाही की वजह से अब गांव बुचकर में यह दूसरा हादसा हो गया। यह तो शुक्र रहा कि वैन गांव के अंदर दीवार से टकराई, अगर मेन रोड पर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
‘यूटर्न टाइम’ ने किया था अलर्ट : यहां काबिलेजिक्र है कि जगरांव में पहले वैन हादसे के मद्देनजर ’यूटर्न टाइम’ ने शुक्रवार के अंक में विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें पूरे जिले के प्रशासन को आगाह किया गया था कि लुधियाना से लेकर खन्ना और जगरांव तक तमाम इलाकों में अनफिट स्कूल बसें धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। स्कूलों की मैनेजमेंट भी पेरेंट्स से किराए तो मनमाने तरीके से वसूलती हैं, लेकिन कायदे-कानूनों पर अमल नहीं किया जाता है। जनहित में ‘यूटर्न टाइम’ एक बार फिर प्रशासन को आगाह कर रहा है कि इस गंभीर मसले पर तत्काल प्रभाव से ध्यान दिया जाए। वर्ना आने वाले दिनों में और कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है।
———–

Leave a Comment