watch-tv

जगरांव : कनाडा की फ्लाइट पकड़ने से पहले ही नशा तस्करी का आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट पर काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गांव रछीन के तीन युवक हेरोइन समेत पकड़े थे, आरोपी चमकौर से लाते थे नशा तस्करी के लिए

जगरांव/यूटर्न/11 सितंबर। नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने नाटकीय तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट पर काबू कर लिया। रायकोट एरिया के गांव रछीन का रहने वाला आरोपी चमकौर सिंह कनाडा जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था।

जानकारी के मुताबिक रायकोट के थाना सदर में लगती लोहटबद्दी चौकी के तहत गांव रछीन है। चौकी इंचार्ज गुरसेवक सिंह के मुताबिक पुलिस ने करीब चार महीने पहले नशा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को पकड़ा था। आरोपियों में गुरप्रीत सिंह गोपी, अमरिंदर सिंह और हरमिंदर सिह निवासी गांव रछीन थे। जिनसे हेरोइन भी बरामद हुई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने चमकौर सिंह का नाम बताया था। उन्होंने कहा था कि वह उससे हेरोइन लेकर आते हैं। इसके बाद पुलिस ने चमकौर सिंह को भी मामले में नामजद कर दिया था।

यह भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसको पुलिस तलाश रही थी। इसी दौरान आरोपी ने कनाडा जाने की तैयारी कर ली। इसके लिए पुलिस विभाग से पीसीसी तक हासिल कर ली थी। हालांकि आरोपी कनाडा फरार हो जाता, इससे पहले पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ कर रही है।

————

Leave a Comment