मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जंडियाला गुरु में जबरन वसूली की कोशिश से जुड़ी गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक विदेशी पिस्तौल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल के अनुसार, आरोपियों की पहचान रवि (निवासी पंडोरी वडैच) और उज्जवल हंस (निवासी बटाला रोड, अमृतसर) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 6 नवंबर को तीन बाइक सवार अज्ञात लोगों ने जंडियाला गुरु स्थित एक प्रोविज़नल स्टोर मालिक को डराने और वसूली के लिए दुकान पर गोलियां चलाई थीं।
डीआईजी गोयल ने बताया कि दोनों आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े हैं और वे विदेशी हैंडलर केशव शिवाला के निर्देश पर काम कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया।

एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि डीएसपी गुरिंदर नागरा और डीएसपी इंदरजीत सिंह की टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और अन्य कड़ियों की जांच की जा रही है। थाना मत्तेवाल में एफआईआर नंबर 60, दिनांक 12 नवंबर 2025 को बीएनएस की धाराओं 109, 132, 221 और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।





