जीरकपुर Nov 10 : श्री जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज गोपाल धाम गोशाला ढकोली जीरकपुर में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति व् श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश , शिवसेना हिंद के धर्माधीश श्री काली माता मन्दिर पटियाला,माँ कामाख्या देवी आसाम,माँ ज्वाला देवी हिमाचल, प्राचीन ज्वाला जी मन्दिर 45 बुड़ैल चंडीगढ़ के पीठाधीश्वर,गद्दीपति 13 मढ़ी जगरावां परिवार जूना अखाड़ा जगराओ श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की जगद्गुरु भुवनेश्वरीनंद गिरि जी महाराज उत्तराधिकारी ब्रह्मलीन जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज द्वारा गोपाष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर जूना अखाड़ा के जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरि जी महाराज ने बताया की सनातन धर्म में गोपाष्टमी पर्व का बड़ा धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान कृष्ण की पूजा के लिए समर्पित है। इस शुभ लोग दिन पर लोग, गायों और बछड़ों की भी पूजा करते हैं, क्योंकि वे भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय हैं। यह दिन मुख्य रूप से मथुरा, वृन्दावन और ब्रज में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गोपाष्टमी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।
इस अवसर पर जगद्गुरु भुवनेश्वरी नन्द गिरि जी महाराज ने बताया की जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज गोपाल धाम गोशाला ढकोली जीरकपुर आश्रम में गोपाल अष्टमी के उपलक्ष्य में गौ पूजन हवन यज्ञ, श्री सुंदर काण्ड जी का पाठ व् भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया आज सारा दिन गौ भक्तों का गौ पूजन के लिए तातां लगा रहा और सेकड़ो लोगों ने गौ पूजन कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर दीपांशु सूद,अशोक शर्मा,शिव गर्ग,वरिंदर मौदगिल, दीप कुमार गुप्ता,करन मौदगिल,पंडित धर्मपाल शर्मा,पंडित हरीओम शर्मा,धवल बंसल,बलवान भारद्वाज,सौरभ कौशिक,ईश्वर सिंह,जयवीर शर्मा,प्रेम कुमार,शिव गर्ग,अनिल कुमार वर्मा,ममता शर्मा,लता वर्मा,राज बाला,यामिनी वर्मा सेकड़ो गौ ने आशीर्वाद प्राप्त किया।