watch-tv

मुलाजिम के साथ प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, अपार्टमेंट में एक और लड़की थी मौजूद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना ओमेक्सी रेजीडेंसी में लड़की ने की शकी हालातों में मौत

लुधियाना 3 जनवरी। पक्खोवाल रोड पर स्थित शहर की पॉश कॉलोनियों में से एक ओमेक्स रेजीडेंसी के स्टूडियों अपार्टमेंट में एक लड़की की शकी हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट से गिरकर लड़की की मौत हुई, वहां पर पंजाब पुलिस का कांस्टेबल और एक और लड़की मौजूद थी। चर्चा है कि प्रेम प्रसंगों के चलते लड़की की मौत हुई है। लेकिन पुलिस द्वारा अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मरने वाली लड़की की पहचान गांव बुलारा की गगनदीप कौर (26) के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर चौकी ललतों कलां की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दी है। जानकारी के अनुसार ओमेक्स रेजीडेंसी की मार्केट में स्टूडियों अपार्टमेंट बने हुए हैं। जिन्हें रेंट पर दिया जाता है। एएसआई बलबीर सिंह अनुसार मरने वाली लड़की गगनदीप कौर वहां केयर टेकर का काम करती थी।

शनिवार तड़के हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक स्टूडियों के एक अपार्टमेंट में गगनदीप कौर, थाना डिवीजन नंबर पांच में तैनात कांस्टेबल और एक अन्य लड़की थी। शनिवार तड़के करीब तीन बजे लड़की अपार्टमेंट के बाथरूम में बनी खिड़की से बाहर निकली और अचानक दूसरी मंजिल से जमीन पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हुई। जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

मामला देखने में लग रहा शकी
वहीं चर्चा है कि उक्त मुलाजिम के लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। वहीं मामला देखने में शकी लग रहा है। चर्चा है कि जिस बाथरूम की खिड़की से लड़की की गिरने से मौत हुई, उसमें कोई व्यक्ति खुद व आसानी से बाहर की तरफ नहीं निकल सकता। हालांकि मौके पर लोगों द्वारा मुलाजिम की वरना कार भी देखी। यह भी चर्चा है कि गगनदीप को मुलाजिम व दूसरी लड़की कमरे में लॉक करके चले गए थे। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि आखिर मौत के कारण क्या है। पुलिस द्वारा भी लगातार मुलाजिम का नाम न बताने और बचाव करने का प्रयास करने की चर्चा है।

सबसे सेफ मानी जाते हैं ओमेक्स अपार्टमेंट
वहीं, बता दें कि शहर में ओमेक्स रेजीडेंसी को सबसे सेफ माना जाता है। लेकिन वहां पर भी ऐसी घटना होना, कही न कही अपार्टमेंट की सेफ्टी पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक अपार्टमेंट के प्रबंधकों की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन शुक्रवार को यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

परिवार के बयानों पर हुई कार्रवाई
वहीं चौकी ललतों कलां के इंचार्ज एएसआई बलबीर सिंह का कहना है कि लड़की द्वारा खिड़की से कुदकर खुदकुशी की गई है। लड़की के परिवार के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने ही अपने बयान खुद दर्ज करवाए हैं। कमरे में एक मुलाजिम व लड़की थी। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment