जीरकपुर 10 Sep : जीरकपुर की तहसील रोड पर फिर से जाम लगना शुरू हो गया है, लेकिन कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से स्थानीय निवासियों के अलावा ऑफिस आने-जाने वाले लोगों ने राहत की सांस ली थी,लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ढिलाई के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के ठोस समाधान की मांग करते हुए यहां स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती करने की मांग की है। तहसील कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, सेवा केंद्र और पुलिस स्टेशन में काम करवाने के लिए आने-जाने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें 5 मिनट का सफर तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग गया। उन्होंने बताया कि बीते दिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से यहां जवान तैनात किये गये थे, जिससे जाम की समस्या काफी हद तक हल हो गई और लोग अपने वाहन सही जगह पर पार्क करते थे। उन्होंने कहा कि अब फिर से जाम लगने से इन कार्यालयों में काम कराने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता को रोजमर्रा के कार्यों के लिए इस सड़क पर आना पड़ता है जहां की शहर के मुख्य दफ्तर हैं। शहरवासियों ने पुलिस के आला अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इन लोगों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उचित समाधान निकाला जाए।
कोट्स
सबसे पहले हमने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की और यह भी सुनिश्चित किया कि दफ्तरों में काम करवाने आने वाले लोग अपने वाहन सही तरीके से पार्क करें। इस दौरान अनियमित तरीके से खड़े वाहनों के भी चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस एक-दो दिन में इस सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग का बोर्ड लगाएगी और अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिला तो उसका चालान कर दिया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को तहसील रोड पर मुनादी भी कराई जाएगी ताकि लोगों को परेशानी न हो।
राकेश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी, जीरकपुर।