राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री नायडु ने दिया सांसद अरोड़ा के सवाल पर कुछ गोलमोल जवाब
लुधियाना 3 अगस्त। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली और दूसरे एयरपोर्ट्स पर फुल बॉडी स्कैनर और
सीटीएक्स स्कैन लगने थे। हालांकि इनकी समय सीमा तय निकलने के बाद अभी तय नहीं कि यह सुविधा कब शुरु होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
दरअसल सांसद संजीव अरोड़ा ने इस बारे में सवाल किया था कि क्या यह सच है कि आईजीआईए, दिल्ली में मई महीने तक फुल बॉडी स्कैनर लगाने थे। यदि ऐसा है तो दो बार समय सीमा निकलने के बाद अब कब तक उनके लगने की उम्मीद है। जिस पर मंत्री नायडु ने कहा कि आईजीआई हवाई अड्डे पर फुल बॉडी स्कैनर की स्थापना के लिए नवीनतम आदेश जारी किया है। इसकी समय-सीमा में परिवर्तन किया गया है।
सांसद अरोड़ा ने हैरानी जताई कि 29 जुलाई को मंत्री के उत्तर में फुल बॉडी स्कैनर लगाने के लिए जून तक की समय-सीमा निर्धारित करने वाले नवीनतम आदेश का उल्लेख किया गया। उनको स्पष्ट उत्तर देना चाहिए था। इस तरह मंत्री का उत्तर महत्वहीन लगता है, क्योंकि यह आज की तारीख में पुराना ही जवाब है।
सांसद अरोड़ा ने एक और सवाल किया कि क्या सरकार हवाई अड्डों पर कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे (सीटीएक्स) मशीनें लगाने की योजना बना रही है। जिससे यात्री सुरक्षा जांच के दौरान अपने हैंड बैगेज में इलेक्ट्रॉनिक सामान रख सकें। यदि हां, तो इनकी स्थापना के लिए समय-सीमा क्या है। इस पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि नए और प्रमुख हवाई अड्डों पर सीटीएक्स लगनी है। फिलहाल बीसीएएस ने सीटीएक्स की स्थापना को रोक रखा है।
————