चौंण दा मामला है : सीएम मान जीटी रोड और हाईवे पर भी कई जगह काफिला रोक आप वर्करों से मिले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ से मोगा और जालंधर में आप के प्रोग्राम में जाते हुए

समराला, दोराहा और लुधियाना में मुख्यमंत्री हाइवे पर रुके

नदीम अंसारी

लुधियाना/6 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में आम आदमी पार्टी के वर्करों को ‘बूस्ट-अप’ करने की कमान अब खुद सीएम भगवंत मान ने संभाल ली है। शनिवार को वह राजधानी चंडीगढ़ से मोगा और जालंधर में रखे वॉलिंटियर्स-मिलनी प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए काफिले के साथ निकले। रास्ते में वह खन्ना, समराला से लेकर लुधियाना तक कई जगह जीटी रोड और स्टेट हाइवे पर बने फ्लाइओवर पर भी काफिला रोक स्वागत के लिए खड़े आप वर्करों से मिले।

चंडीगढ़ से आए हुए सीएम मान ने खन्ना की हद में समराला और दोराहा शहरों में अपना काफ़िला रुकवाया। मान ने मिलने के लिए सड़क किनारे खड़े लोगों से जज्बाती लहजे में बातचीत भी की। इसी तरह लुधियाना में उन्होंने वेरका प्लांट के सामने फिरोजपुर जाने वाले स्टेट हाइवे के फ्लाइओवर पर खड़े आप वर्करों के लिए काफिला रुकवा लिया। अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने आप वर्करों की पीठ थपथपाने के अलावा विरोधियों पर भी खूब छींटाकशी की।

मान-स्टाइल में आप वर्करों को दी बूस्टर-डोज :

राजनेता से पहले मंझे कलाकार रहे चुके सीएम भगंवत मान मौके की नजाकत समझने की सियासी-समझ भी खूब रखते हैं। उन्होंने मालवा-बैल्ट के राजनीतिक समीकरणों को समझते हुए अकालियों पर तंज कसा। आप वर्करों से बोले, बिना बुलावा दिए आप लोग हाईवे पर मेरा सम्मान करने आए, मेरे लिए मान करने वाली बात है। फिर शिअद मुखिया सुखबीर बादल का नाम लेकर बोले कि उन्होंने तो अपनी गाड़ी के ऊपर एक और छत भी बना रखी है, ताकि लोग उनको किसी तरह देख लें। वर्करों का हौंसला बढ़ाते मान बोले कि अभी तो मैं मोगा और जालंधर के तय प्रोग्राम में जा रहा हूं। जब आप लोग मुझे प्रोग्राम तय करके बुलाएंगे तो चाहे जनसभा करना या रोड शो, मैं जरुर आऊंगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर वर्करों के जज्बात उभारते हुए करते बोले कि भाजपा ने उनको ये सोचकर अंदर डाला कि हमारी पार्टी वाले डर जाएंगे। मगर आप वाले दरिया की तरह हैं, जो अपना रास्ता खुद बनाना जानते हैं।

 

———–

Leave a Comment