पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद अपराधियों तक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। नशा तस्करी और अन्य मामलों में बंद कैदियों को यह एजेंसी नार्को टेरर मॉड्यूल का हिस्सा बना रही है। विदेशों में बैठे गैंगस्टरों की मदद से ISI ने जेलों में अपने लिंक तैयार कर लिए हैं। यह खुलासा लुधियाना में मिले हैंड ग्रेनेड केस के बाद हुआ है।
लुधियाना में मॉड्यूल का भंडाफोड़
जिला पुलिस ने हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। हैंड ग्रेनेड हमले की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड पाकिस्तान में छिपा बताया गया है। मुख्य आरोपी अजय मलेशिया के जरिए ISI ने मुक्तसर जेल तक अपनी पहुंच बनाई और वहीं से लुधियाना तक हैंड ग्रेनेड भेजने की योजना तैयार की गई।
अजय मलेशिया के लिंक की जांच
लुधियाना पुलिस अब अजय मलेशिया के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी पंजाब और राजस्थान की जेलों में बंद गैंगस्टरों के गुर्गों की सूची बनाकर उनका रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी में हैं। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मलेशिया में रहकर पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में थे और उन्हें लुधियाना में ग्रेनेड पहुंचाने का काम सौंपा गया था।
27 अक्टूबर से शुरू हुआ ऑपरेशन
यह ऑपरेशन 27 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब मुक्तसर के कुलदीप सिंह को जिंदा चीनी हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान के साथ पकड़ा गया। इसके बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ को विभिन्न जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जांच में सामने आया कि पहले इन आरोपियों का उपयोग ड्रग तस्करी में किया जाता था, बाद में इन्हें ग्रेनेड साजिश में शामिल किया गया।
सीमा पार नेटवर्क का खुलासा
जांच में पंजाब में विदेशी हैंडलरों और स्थानीय कूरियरों के जरिए विस्फोटक तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस फंडिंग और संचार चैनलों की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई गई है।





