ईरान-इजरायल युद्ध का आगाज़-ईरान ने इज़राइल पर सैकड़ो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी-पश्चिम एशिया व खाड़ी देशों में हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संयुक्तराष्ट्र,भारत व अमेरिका सहित अनेक देश वैश्विक शांति के प्रयास में लगे हैं

 

दुनियाँ के तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ते कदमों को रोकने वैश्विक अंतरराष्ट्रीय मंचों को आगे आने की ज़रूरत को रेखांकित करना समय की मांग-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया

 

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ देख रही है कि किस तरह रूस-यूक्रेन युद्ध को एक हज़ार दिनों से भी अधिक हो गए हैं, तो दूसरी ओर 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इज़राइल-हमास युद्ध का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है गल्फ कंट्रीज में युद्ध की आशंका पश्चिम एशिया का टेंशन युद्ध के बीच पूरी दुनियाँ तीन गुटों में बट गई है, जिससे पूरी दुनियाँ बारूद के ढेर पर बैठ गई है,ऐसा महसूस होता है कि बस तीसरे विश्व युद्ध के लिए एक चिंगारी की ज़रूरत है, जो कभी भी लग सकती है।हमने एकअक्टूबर 2024 को देर रात्रि करीब 10:30 बजे देखे कि करीब सभी टीवी चैनल इस कवरेज में जुट गए कि ईरान ने इज़राइल पर सैकड़ो बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया है। हालांकि इसका अंदेशा पहले से ही था अमेरिका ने भी इजरायल को ईरान के हमले के बारे में चेताया था फिर देर रात्रि ईरान का बयान आया कि यह बदले की करवाई है।उधर तेल अवीव से इजरायली सेना प्रवक्ता ने लाइव बताया कि इज़राइल पर बैलिस्टिकमिसाइलें दागी गई है।पूरा इजराइलक़िरणों से गूंज उठा था और अपने नागरिकों को बम विरोधी बकरों में तुरंत जाने को कहा फिर रात्रि 12 बज़े के बाद बम विरोधी बंकरों से बाहर निकलने का आदेश भी जारी किया,क्योंकि बैलिस्टिक मिसाइल का हमला रुक चुका था। यह मैंने रात्रि 12:30 तक टीवी चैनलों पर पूरी रिपोर्ट देखी तो स्वाभाविक रूप से इस विषय पर आर्टिकल लिखने की ठानी। आज के समय में विश्व युद्ध सिर्फ हथियारों से नहीं बल्कि आर्थिक प्रतिबंधों से भी विरोधी देश को संकट में डाला जाता है आज यही हो रहा है। ईरान, रूस सहित अनेक देशों पर प्रतिबंध, खाड़ी देशों में अशांति, पश्चिम एशिया में हड़कंप यानें हम अंदाजा लगा सकते हैं कि, अब इसराइल भी बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब देनें क़े बारे में रणनीति बनाना शुरू हो गया होगा जिसपर दुनियाँ की नजरे भी लगी हुई है।बता दें एक दिन पहले ही भारतीय पीएम ने इज़राइल से बात की थी व अमेरिका ने ईरानी हमले की चेतावनी भी दी थी लेकिन वही हुआईरान-इजरायल युद्ध का आगाज़ ईरान ने सैकड़ो बैलिस्टिक मिसाइलों से इज़राइल पर हमला किया, जिसपर पश्चिम एशिया व खाड़ी देशों में हड़प्पा मच गया है, इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, दुनियाँ के तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ते कदमों को रोकने वैश्विक अंतरराष्ट्रीय मंचों को आगे आने की ज़रूरत को रेखांकित करना समय की मांग है।

साथियों बात अगर हम 1 अक्टूबर 2024 को देर रात्रि इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की करें तो,ईरान ने इजराइल पर सबसे बड़ा हमला बोल दिया है। ईरान ने सैकड़ों मिसाइल से इजराइल पर हमला किया है। पूरे इजराइल में खतरे का अलार्म बज रहा है। हजारों लोग बंकरों में छिप गये हैं। खाड़ी में युद्ध अब और एक कदम आगे बढ़ गया है। इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। बता दें, अमेरिका ने पहले की ऐसे किसी हमले की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इजराइली सेना ने बताया कि ईरान ने इजराइल पर मिसाइल दागी हैं और देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। इजराइल वासियों से ऐसी जगहों पर शरण लेने को कहा गया है जो बम हमलों से बचाव वाले आश्रय स्थलों के करीब हों। वहीं, इजराइल ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। एम्बुलेंस सर्विसेज ने कहा कि देश पर ईरानी मिसाइल हमले में पूरे इजरायल में खबर लिखे जाने तक सिर्फ दो लोगों के घायल होने की जानकारी है। एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि उसने तेल अवीव में शार्पनेल लगने से सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट के लिए ट्रीटमेंट दी है।इनके अलावा कई लोग भागने और बचने के दौरान गिरने से घायल हो गए।इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगरइजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया अधिकविनाशकारी होगी। संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह ईरान की जायोनी शासन केआतंकवादी हमलों के प्रति कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है।इजरायली सेना अपने नागरिकों से कहा है कि ईरान की तरफ से मिसाइल दागे जा रहे हैं।सेना ने एक बयान में कहा, आप अगले आदेश तक सुरक्षित क्षेत्र में रहें। बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है। ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।बाइडेन ने एक्स पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दिन में हुई बैठक के बारे में कहा, हमने चर्चा की कि कैसे अमेरिका इजरायल को इन हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।इस बीच अति-दक्षिणपंथी इजरायली वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा,गाजा, हिज्बुल्लाह और लेबनान की तरह, ईरान को भी इस समय पर पछतावा होगा। ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के फौरन बाद इजरायल ने अपना सुरक्षा कवच आयरन डोम सक्रिय कर दिया है। फिलहाल इजरायल का पूरा ध्यान ईरान की मिसाइलों को रोकने पर है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक आयरन डोम ने ईरान की मिसाइलों को मार गिराना शुरू कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमाराआयरन डोम सक्रिय है।हम हर तरह के खतरे और हमले का मुकाबला करने में सक्षम हैं।

साथियों बात अगर हम युद्ध को आर्थिक प्रतिबंधों से भी लड़े जाने की करें तो, आज के समय में विश्व युद्ध सिर्फ हथियारों से ही नहीं लड़ा जाता बल्कि आर्थिक प्रतिबंधों से भी विरोधी देशों को संकट में डाला जा सकता है।ईरान ने अपने इलाके से गुजर रही स्वेज नहर को बंद करने की धमकी दी है। उधर लाल सागर से निकल रहे मालवाहक जहाजों पर हूती आतंकवादी रोज हमले कर देते हैं। ये सब संकेत हैं, कि हर देश दूसरे देश की आर्थिक रूप से कमर तोड़ना चाहता है। चूंकि अमेरिका आज भी आर्थिक रूप से नंबर एक है और परमाणु हथियार भी उसके पास रूस से थोड़े ही कम हैं, इसलिए वह हर देश को अपनी सुविधा से अर्दब में लेता रहता है। यद्यपि अब संयुक्त राष्ट्र पर उसकी पकड़ ढीली पड़ रही है इसलिए पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को गाजा पट्टी पर हमला बंद करने को कहा था। इसलिए अभी तक अमेरिका खुल कर इजराइल को सपोर्ट नहीं कर रहा हैँ। ईरान भी भारत के लिए अहम है। वहां हमारा चाहबार पोर्ट है जिसके जरिए यूरोप को जोड़ने के बारे में सोचा है। भारत की पॉलिसी अभी सही जगह है लेकिन वेस्ट एशिया में संघर्ष बढ़ने पर भारत के सामने नई चुनौती आएगी। लेकिन भारत ने जैसे अमेरिका और रूस के बीच बैलेंस बनाकर रखा है, तो भारत आने वाले चुनौतियों को भी हैंडल कर लेगा।युद्ध शुरू रहा तो चीन और भारत के लिए बड़ी मुसीबत आने वाली है। इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था (जीडीपी ) जिस तरह बढ़ रही है, वह यूरोप और अमेरिका के लिए चुनौती है। इसलिए ये दोनों देश अगर युद्ध में किसी का पक्ष लेते हैं तो इनकी जीडीपी पर असर जरूर पड़ेगा, इसलिए इनके लिए यह बड़ा धर्मसंकट होगा। हथियारों के मामले में रूस और अमेरिका जिस जगह खड़े हैं, बाकी देश उनसे बहुत पीछे हैं। चीन और भारत की समृद्धि की बड़ी वजह इनकी बढ़ती आबादी है कि खासतौर पर भारत में युवा आबादी इतनी अधिक है, कि सबसे सस्ता श्रम भी यहीं है। मध्य पूर्व के देश यदि तीसरे विश्व युद्ध का मैदान बनते हैं तो इस सस्ते श्रम की आवाजाही भी बंद होगी। यह अरब देशों और यूरोप दोनों के लिए मुश्किल में डालने वाला होगा।

अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि ईरान-इजरायल युद्ध का आगाज़ ईरान ने इज़राइल पर सैकड़ो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी-पश्चिम एशिया व खाड़ी देशों में हड़कंप संयुक्त राष्ट्र, भारत व अमेरिका सहित अनेक देश वैश्विक शांति के प्रयास में लगे हैं।दुनियाँ के तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ते कदमों को रोकने वैश्विक अंतरराष्ट्रीय मंचों को आगे आने की ज़रूरत को रेखांकित करना समय की मांग है।

 

*-संकलनकर्ता लेखक – क़र विशेषज्ञ स्तंभक़ार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र*

1.27 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण मानसा, श्री फतेहगढ़ साहिब और पटियाला 3 अग्रणी जिलों में शामिल 47500 तिरपालों की खरीद के लिए ई-टेंडर जारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने धान की खरीद सीजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की 1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश

1.27 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण मानसा, श्री फतेहगढ़ साहिब और पटियाला 3 अग्रणी जिलों में शामिल 47500 तिरपालों की खरीद के लिए ई-टेंडर जारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने धान की खरीद सीजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब सिंधु जल भविष्य की पीढ़ियों के लिए पंजाब के भूजल को बचाने में सहायक हो सकता है: मुख्यमंत्री पंजाब और हरियाणा की जरूरतों के लिए सिंधु जल का उचित उपयोग करके एसवाईएल मुद्दे को हमेशा के लिए टालें: मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कहा

डीजीपी गौरव यादव ने युद्ध नशों विरुद्ध की समीक्षा करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की 1 मार्च, 2025 से अब तक 24,639 नशा तस्कर काबू ; 1020 किलो हेरोइन, 330 किलोग्राम अफ़ीम, 12.25 करोड़ रुपए की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने आने वाले आज़ादी दिवस के जश्नों के लिए राज्य स्तरीय तैयारी का भी लिया जायज़ा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की अधिक मौजूदगी को यकीनी बनाने के लिए पुलिस मुलाजिमों को नॉन-कोर ड्यूटियों से हटाने के लिए सीपी/ एसएसपी को दिए निर्देश

स्वतंत्रता दिवस समागमों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर की ज़िला और सब-डिविज़नल अदालतों में चलाई घेराबन्दी और तलाशी मुहिम पुलिस टीमों ने पंजाब भर में 694 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, 1160 वाहनों की जांच की युद्ध नशों विरुद्ध को जारी रखते हुये पंजाब पुलिस द्वारा 157वें दिन 1.5 किलो हेरोइन समेत 109 नशा तस्कर गिरफ़्तार डी एडिकशन के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 79 व्यक्तियों को नशा छोड़ने का इलाज लेने के लिए राज़ी किया